गुरुवार को 3363 लोगों को कोविड के टीके लगाए गए,87 वर्ष के बुजुर्ग ने कोविड का टीका लगवाया
रतलाम ,15 अप्रैल (इ खबरटुडे)। ग्राम माननखेडा निवासी महादेवसिंह सिसौदिया 87 वर्ष आधार कार्ड के अनुसार) ने कोविड का पहला टीका लगवाया। ग्रामीणजन एवं परिवारजन के अनुसार उनकी आयु 102 वर्ष बताई जाती है।
श्री सिसौदिया का पोता 40 वर्ष का है जो बताता हैं कि वे चार पीढी देख चुके हैं। उपस्वास्थ्य केन्द्र जडवासाकला की चिकित्सक डा. अलका राठौड ने बताया कि श्री सिसौदिया टीका लगवाने के बाद बेहद प्रसन्न नजर आए। एएनएम श्रीमती सुनीता चौहान ने उनका टीकाकरण किया।
गुरुवार को 70 केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया
रतलाम में गुरुवार को 70 केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया जिसमें सर्वाधिक टीके बाल चिकित्सालय रतलाम में 358 लगाए गए। सिविल अस्पताल जावरा में 180 लोगों को, कम्युनिटी हाल अलकापुरी में 131 लोगों कों, रंगोली मेरिज गार्डन में 121 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।
रतलाम जिले के ग्राम सिमलावदा में 138, जैन काश्यप सभागृह में 108, शिवपुर में 130, पिपलिया पीठा के 103 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।