मध्य प्रदेश में 11 बजे तक 32.38 प्रतिशत मतदान, देवास में सर्वाधिक 35.83 फिसदी वोटिंग
भोपाल ,13 मई (इ खबर टुडे ) । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटोंं पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबेी कतारे लगी हुई है। इसके साथ ही 104 वर्षीय बुजुर्ग भी मतदान के लिए पहुंचे हैं। मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी।
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ओल्ड पलासिया स्थित जल संसाधन विभाग कार्यालय में बूथ क्रमांक 163 पर मतदान किया। उनके साथ बेटे मिलिंद महाजन ने भी मतदान किया।उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
उपचुनाव की तुलना में बेहतर मतदान की रफ्तार
पहले दो घंटे में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 14.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो पिछले उप चुनाव की तुलना में बेहतर है। वर्ष 2021 में उपचुनाव में नौ तक 11.47 प्रतिशत मतदान लोकसभा क्षेत्र में दर्ज हुआ था। इसमें खंडवा विधानसभा में 13 प्रतिशत, मांधाता 15.71 प्रतिशत और पंधाना विधानसभा में 16.47 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
पुलिसकर्मी से मतदाता का विवाद
मतदान केंद्रों पर प्रतिबंध के बावजूद भी मतदाता मोबाइल लेकर पहुंच रहे हैं। इसी के चलते इंदौर के नेहरू नगर में पुलिसकर्मी से मतदाताओं का विवाद हो गया।
बारिश के बावजूद मतदान को लेकर उत्साह
खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बुरहानपुर जिले में भी लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। जिले में रविवार रात से ही वर्षा का दौर जारी है। सोमवार सुबह से भी रिमझिम वर्षा हो रही है। बावजूद इसके लोग मतदान कर रहे हैं। सुबह करीब नौ बजे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी संजय नगर के मतदान केंद्र क्रमांक 206 में सपरिवार मतदान करने पहुंचे।