November 18, 2024

Naxal Surrender : छत्तीसगढ़ में 39 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों सहित 30 ने किया समर्पण

बीजापुर,14 मई (इ खबर टुडे)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलियों की खोखली विचारधारा, पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 39 लाख रुपये के 9 इनामी नक्सलियों सहित 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इस वर्ष अब तक 76 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं 180 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में मिलिट्री कंपनी नंबर 2 पीपीसीएम 8 लाख की इनामी नक्सली मिटकी ककेम उर्फ सरिता पिता सन्नू उम्र 35, प्लाटून नम्बर 32 पीपीसीएम 8 लाख की इनामी नक्सली मुरी मुहंदा उर्फ सुखमति उर्फ मनकी पिता धोगे उम्र 32, प्लाटून नंबर 4 सदस्य 5 लाख की इनामी नक्सली रजिता वेट्टी उर्फ रामे पति मुदा उम्र 24, प्लाटून नम्बर 32 सदस्य 5 लाख के इनामी नक्सली देवे कोवासी पिता लच्छू उम्र 24 , बटालियन नंबर 1 सदस्य 5 लाख के इनामी नक्सली सीनू पदम उर्फ चिन्ना पिता आयतू पदम उम्र 27, प्लाटून नम्बर 32 सदस्य 5 लाख के इनामी नक्सली आयता सोढ़ी पिता हिड़मा उम्र 22, डुमरीपालनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष 1 लाख के ईनामी नक्सली आयतु कारम पिता भीमा उम्र 50,पालनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष 1 लाख के इनामी मुन्ना हेमला उर्फ चंदू उर्फ चन्दरु पिता सोमलु उम्र 35, केशकुतुल आरपीसी जनताना सरकार सदस्य डीएकेएमएस अध्यक्ष 1 लाख के इनामी नक्सली आयतु मिडियम उर्फ वर्गेश उर्फ आम्बा पिता सुक्कू मिडियम उम्र 38 है।

वहीं डुमरीपालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर सन्नू कारम उर्फ डोरा पिता आयतु कारम उम्र 24, डुमरीपालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य बामन कारम पिता बुधराम उम्र 22 डुमरी पालनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य सुखराम कारम पिता सुकलु उम्र 36, पालनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य मनकू ताती पिता लछु ताती उम्र 35, पालनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य मुन्ना पोटाम उर्फ मुकेश पिता सन्नू उम्र 40, सावनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य सन्तु हेमला पिता सन्नू हेमला उम्र 23, सावनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य राहुल हेमला उर्फ छोटू पिता लछु उम्र 25, डुमरीपालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य सुखराम उर्फ सुरेश कारम पिता सुकलु कारम उम्र 30, डुमरी पालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य मोटू हेमला पिता सुक्कू हेमला उम्र 27, डुमरी पालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य मोटू कवासी पिता भीमा कोवासी उम्र 27 भूमकाल मिलिशिया सदस्य रमेश हेमला पिता दशरू हेमला उम्र 22, जीआरडी सदस्य लक्खू कोरसा पिता आयतु कोरसा उम्र 25, पीएलजीए सदस्य नंदू कुरसम पिता मंगलू कुरसम उम्र 21, पीएलजीए सदस्य सोमलु कडती उर्फ दिवाकर पिता मंगलू कडती उम्र 40, पालनार आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य सोमलू ताती पिता लछु ताती उम्र 45, पीएलजीए सदस्य संतोष पदम पिता मद्दा पदम उम्र 19, गुड्डी हपका पिता पाण्डु हपका उम्र 26, मुनगा आरपीसी केएमएमस सदस्य ज्योति लेकाम पति अर्जुन लेकाम उम्र 29, सीएनएम सदस्य सोनू कुड़ियम उर्फ गुट्टा पिता स्व.विज्जा उम्र 21 है।

संगम सदस्य राजेश कोरसा उर्फ बामन कोरसा पिता मण्डो उम्र 28 व मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर लखमू पल्लो उर्फ लखु पिता कईया पल्लो उम्र 30 ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने पर उन्हें उत्साहवर्धन और आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक 180 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 76 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

You may have missed