November 18, 2024

28 मॉडल, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिये चयनित

रतलाम 11 सितम्बर (इ खबरटुडे)। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में आयोजित तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में 342 बाल वैज्ञानिकों के द्वारा प्रदर्शित किये गये विज्ञान आधारित मॉडलों में से 28 मॉडल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिये चयनित किये गये है। राज्य स्तर पर भोपाल में 21 एवं 22 सितम्बर 2015 को प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। समापन अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष डी.पी.धाकड़ ने बाल वैज्ञानिकों को शुभाकामनाएॅ दी।

समापन अवसर पर प्राचार्य एवं सम्भागीय प्रतिनिधि अर्जुनसिंह सौलंकी, सहायक संचालक आर.एल.कारपेंटर, प्राचार्य प्रदीप कुरील, नोडल अधिकारी दिलीप मूणत, सहायक नोडल अधिकारी आर.एन.केरावत, अमर वरधानी, आर.के.त्रिपाठी, एपीसी अशोक लोढ़ा, बी.के.भट्ट, श्यामवंत पुरोहित, सिध्दिकी, श्रीमती भारती अग्नीहोत्री, श्रीमती आशा मल्होत्रा, गोपाल वर्मा, डॉ. श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, गिरीश सारस्वत आदि उपस्थित थे। आभार उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य प्रदीप कुरील एवं संचालन गिरीश सारस्वत ने किया।

राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक रैली 4 अक्टूबर को इंदौर में
म.प्र. राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक रैली (सम्मेलन) का आयोजन जिला सैनिक कार्यालय इंदौर द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने गंजी मैदान में 4 अक्टूबर 2015 को प्रात: 10 बजे किया गया है। इस रैली में केंटिन, मेडिकल सुविधा, बैंक स्टॉल, स्वरोजगार से संबंधित स्टॉल भी लगाये जायेगें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि रैली में पेंशन से ंसबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा। इसके लिये अलग-अलग विभागों में विशेषज्ञ मौजूद रहेगे। सभी पूर्व सैनिक व परिजन पहचान पत्र केंटिन कार्ड एवं आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लेकर रैली में पहूॅचे।

डोडाचूरा (पॉपीस्ट्रा) लायसेंस के लिये टेंडर आमंत्रित
जिले में डोडाचूरा (पॉपीस्ट्रा) के पी.एस.टू.लायसेंस नामली के निष्पादन हेतु कलेक्टर रतलाम द्वारा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी महलवाड़ा रतलाम में दिनांक 21 सितम्बर 2015 दोपहर 2 बजे तक टेंडर आमंत्रित किये गये है। टेंडर उसी दिन अपरान्ह 3 बजे खोले जायेगे। विस्तृत जानकारी के लिये जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क करें।

You may have missed