January 24, 2025
logo NEW1

रतलाम,04 जुलाई(इ खबरटुडे)।  अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जावरा आर.पी.वर्मा ने 27 बीएलओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये है। उक्त सूचना पत्र निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में मौजूद श्वेत श्याम फोटोग्राफ को रंगीन फोटोग्राफ में बदलने संबंधी निर्देशों का पालन नहीं करने पर जारी किये गये है।उन्होने जानकारी देते हुए बताया हैं कि निर्वाचक नामावली में से ब्लेक एवं व्हाईट फोटो को कलर फोटोग्राफ में बदलने संबंधी कार्यवाही में लापरवाही बरती जाकर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस संबंध में पूर्व में भी निर्देश जारी किये जाकर 30 जून तक का समय दिया गया था किन्तु निर्धारित दिनांक तक भी कार्यवाही नहीं की गई।

एसडीएम जावरा ने बताया कि कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर कहा गया हैं कि क्यों न बीएलओ के विरूद्ध निर्वाचन अधिनियम की धारा 32 के तहत कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा हैं कि सभी बीएलओ को सात जुलाई तक का समय उत्तर प्रस्तुत करने के लिये दिया गया है। संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर संबंधित बीएलओ के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।
क्रमां

You may have missed