November 14, 2024

प्रधानमंत्री के 26 किमी. रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भगवामय हुईं बेंगलुरु की सड़कें, मोदी-मोदी के नारों की गूंज

बेंगलुरु,06(इ खबर टुडे)। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंकने का काम शुरू कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10 बजे से एक मेगा रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो में 10 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी देखने को मिल रही है. ये रोड शो 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इससे पहले कर्नाटक के तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की गुलाम होती जा रही है। कांग्रेस कभी भी कर्नाटक के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकती. कांग्रेस कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती है।

बेंगलुरु में पीएम मोदी के 26 किमी. लंबे मेगा रोड शो में पूरी सड़कें भगवा रंग से सजी हुई हैं। सड़कों के दोनों ओर भाजपा के झंडे दिखाई दे रहे हैं और हजारों पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी भगवा शॉल और टोपी पहने हुए हैं। सड़कों के किनारे सांस्कृतिक टोलियां भी मौजूद है। ये मेगा रोड शो 10 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी के साथ 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो शनिवार और रविवार को दो हिस्सों में होगा। इस दौरान सड़कों पर लोगों का जोश उमड़ता दिख रहा है. लोगों की भारी भीड़ पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर रही है।

रोड शो में सांसद तेजस्वी सूर्या और पी सी मोहन भी साथ
पीएम मोदी के मेगा रोड शो में बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन भी उनके साथ हैं। इस रोड शो में सड़क के किनारे हजारों लोग इकट्ठा हुए हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैरिकेड्स लगाने के साथ बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है।

साढ़े तीन घंटे चलेगा मेगा रोड शो
PM मोदी का रोड शो दक्षिण बेंगलुरु में सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक चलने वाला है। इस दूरी के लगभग साढ़े तीन घंटे में कवर होने की उम्मीद है। पीएम मोदी का रोड शो आज दक्षिण और मध्य बेंगलुरु के कुछ हिस्सों से होकर गुजरेगा, जो लगभग एक दर्जन विधानसभा क्षेत्रों को छूएगा।

कई तंग गलियों से गुजरेगा काफिला
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26 किलोमीटर लंबा रोड शो चल रहा है। इस मेगा रोड शो के जरिये लोगों के घरों तक पहुंचने के अपने अभियान में पीएम मोदी का काफिला कई तंग सड़कों से होकर भी गुजरेगा। सर पर पारंपरिक पगड़ी मैसूर पेटा पहने पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग उत्साह से खड़े हैं। लोग मोदी-मोदी के साथ ही बजरंग बली के भी नारे लगा रहे है।

You may have missed

This will close in 0 seconds