September 29, 2024

gamblers arrested/26 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख नकद और तीन कार भी बरामद

देवास ,09 फरवरी (इ खबर टुडे)। देवास जिले में पुलिस माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने जुए को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक देवास डॉक्टर शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम ने सोमवार रात को अजनास रोड खातेगांव स्थित छाया होटल में बड़ी दबिश दी। जिसमें होटल के भीतर कमरे में जुआ से हारजीत का दांव लगा रहे 26 जुआरियों को दबोचा गया। उनके कब्जे से 2 लाख 40 हजार 500 नगद, 25 मोबाइल, 3 कार, 2 बाइक जप्त की गई है। सभी 25 जुआरियों के ख़िलाफ थाना खातेगांव में दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में सभी जप्त सामग्री का कीमत करीब 18 लाख 88 हजार 650 रुपए है।

पुलिस का कहना है कि मामले में कठोर कार्रवाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि छाया होटल के मालिक के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। खातेगांव क्षेत्र में इस तरह की यह बड़ी कार्रवाई पहली बार की गई है।

छोटे स्तर पर तो लगातार कार्रवाई हो रही थी, इतनी बड़ी संख्या में जुआरियों को एक साथ पहली बार पुलिस ने दबोचा है। इस कार्रवाई में टीआई खातेगांव एसएस मुकाती, उपनिरीक्षक संतोष वाघेला, उपनिरीक्षक लीला सोलंकी व उनकी टीम की भूमिका रही। एसपी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds