December 25, 2024

24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 36,011 नए केस, 482 मरीज़ों की मौत

corona death

नई दिल्ली,06 दिसंबर ( इ खबर टुडे )। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार अब कम होती दिखाई दे रही है. कोरोना का ग्राफ भले ही नीचे आता दिखाई दे रहा हो, लेकिन महामारी का संकट अभी खत्‍म नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 96 लाख के आंकड़े को छूने वाली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 36,011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 96 लाख 44 हजार 222 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 91 लाख 792 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 32 हजार 248 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 40 हजार 182 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,57,763 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,922 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,47,509 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से 95 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 47,694 हो गई है. राज्य में अब तक 17,15,884 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 82,849 मरीज उपचाराधीन हैं. मुंबई में संक्रमण के 758 नए मामले सामने आए तथा 19 और मरीजों की मौत हो गई है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds