January 23, 2025

24 घंटे में 3 इंच बारिश अब तक 13 इंच

रतलाम 30 जुलाई (इ खबरटुडे)। आज प्रात: 8 बजे समाप्त विगत 24 घंटों में जिले में लगभग 3 इंच (73.6 मि.मी.) औसत वर्षा हुई। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा आलोट में साढे चार इंच (113 मि.मी.),पिपलौदा में साढे तीन इंच (82 मि.मी.),सैलाना में तीन इंच ( 80 मि.मी), जावरा में तीन इंच (77 मि.मी.),रतलाम में दो इंच (48.8 मि.मी.),तथा बाजना विकासखण्ड  में 41 मि.मी.दर्ज हुई। जिले में अब तक 326.6 मि.मी.औसत बारिश हो चुकी है,जो गत वर्ष की तुलना में 83.1मि.मी.कम है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 409.7 मि.मी.वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य वर्षा 895.9 मि.मी.है।

चालू मानसून सत्र में 30जुलाई 2012 तक आलोट में तेरह इंच (328.4मि.मी.),जावरा में  तेरह इंच (327 मि.मी.), पिपलौदा में बारह इंच (308 मि.मी.),बाजना में ग्यारह इंच (289 मि.मी),रतलाम में पन्द्रह इंच (371.2 मि.मी.) तथा सैलाना विकासखण्ड में साढे तेरह इंच ( 336.3 मि.मी.) वर्षा हुई है। जबकि गतवर्ष उक्तावधि में आलोट विकासखण्ड में साढे पन्द्रह इंच ( 387.6 मि.मी.),जावरा में पन्द्रह इंच (374 मि.मी.),पिपलौदा में सत्रह इंच ( 428 मि.मी.),बाजना में  बारह इंच (297 मि.मी.), रतलाम में इक्कीस इंच (538.8 मि.मी.) तथा सैलाना विकासखण्ड में सत्रह इंच (433 मि.मी.)वर्षा हुई थी।

 

You may have missed