November 15, 2024

24 नए संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए भेजे,24 घण्टों में 41 नेगेटिव मिले,क्वारन्टीन में भर्ती 8 लोगों की छुट्टी

रतलाम,17 मई (इ खबरटुडे)। पिछले चौबीस घण्टों के दौरान शहर में 24 नए कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए,वहीं 41 संदिग्धों का जांच रिर्पोट कोरोना नेगेटिव प्राप्त हुई है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार,पिछले चौबीस घण्टो में 24 नए कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए मेडीकल कालेज भेजे गए हैैं। शनिवार तक कुल भेजे गए सैम्पल की संख्या 15 थी,वहीं रविवार को यह बढकर 1029 हो गई। जबकि मेडीकल कालेज में जांच होकर 42 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है और ये सभी नेगेटिव आई हैैं। अब तक कुल 855 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट्स प्राप्त हो चुकी हैैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 ही बनी हुई है। इनमें से तेईस ठीक हो चुके है और पांच संक्रमितों का इलाज जारी है। इन सभी का स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है।
क्वारंटीन में भर्ती व्यक्तियों को उनकी समयसीमा पूरी होने पर छोडने का क्रम लगातार जारी है। शनिवार को क्वारन्टीन में 70 लोग भर्ती थे,इनमें से 8 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है। अब केवल 62 लोग क्वारन्टीन में भर्ती है।

You may have missed