November 15, 2024

Ellection news : नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 220 नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्त

रतलाम, 17 जून(इ खबर टुडे)।  नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 17 जून की स्थिति में जिले के 8 नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 220 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं । इनमें  नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 40, नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 30, नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 18, नगर परिषद पिपलोदा के पार्षद पद के लिए 20, नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 29, नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 22, नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 12, नगर निगम रतलाम के महापौर पद के लिए 02 एवं पार्षद पद के लिए 47 नाम निर्देशन पत्र शामिल है।

दिनांक 11 जून से 17 जून तक जिले के आठ नगरीय निकायों में कुल 386 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इनमें  नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 45, नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 67, नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 55, नगर परिषद पिपलोदा के पार्षद पद के लिए 41, नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 32, नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 52, नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 16, नगर निगम रतलाम के महापौर पद के लिए 4 एवं पार्षद पद के लिए 74 नाम निर्देशन पत्र शामिल है।

You may have missed

This will close in 0 seconds