January 23, 2025

21 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

NCC

रतलाम,04जून (इ खबरटुडे)। सागोद रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि रतलाम में 21 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी रतलाम द्वारा 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ,जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की 19 गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

शिविर में सम्मिलित होकर कैडेट्स ने चरित्र निर्माण तथा लीडरशिप के गुण के साथ साथ ड्रिल, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट तथा मैप रीडिंग के बारे में सीखा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद की स्पर्धा में भी भाग लिया। इस शिविर में एनसीसी कैडेट्स को रतलाम के एसपी गौरव तिवारी सर से भी रूबरू होने का मौका मिला। यहां पर कैडेट्स को फायर फाइटिंग टीम ने आकर आग के प्रकार एवं उस पर कैसे काबू पाया जाता है ।

यह भी सिखाया।ओर रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने कैडेट्स के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें कैडेट्स ने रक्तदान किया तथा तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादन समाज के लिए अभिशाप है तंबाकू की लत वाले परिवारों की दशा खराब हो जाती है । यह संदेश एनसीसी कैडेट्स ने रैली के माध्यम से दिया। इसी गतिविधि के अंतर्गत डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफीसर ने एनसीसी कैडेट्स को ” वृक्ष की वेदना” वीडियो क्लिप दिखा कर कहा कि वृक्ष जन्म से मृत्यु तक हमारा साथ देते हैं ।

फिर एनसीसी कैडेट्स ने सीड बॉल बनाई तथा रतलाम वन विभाग ऑफिस परिसर में जाकर पौधारोपण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैलाना की एनसीसी कैडेट्स नेहा पाटीदार, कशिश पाटीदार ,मोनिका पाटीदार, बुलबुल परमार ,किरण ग्वाले एवं ईशा पाटीदार ने नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ड्रिल प्रतियोगिता में खुशी पाटीदार प्रथम एवं कशिश पाटीदार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।रस्साकशी में सैलाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। और अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में सैलाना की 8 एनसीसी कैडेट्स ने मेडल प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया ।उनकी इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य श्रीमती कलावती चंदेल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी अधिकारी श्रीमती माया मेहता को बधाई दी।

You may have missed