January 12, 2025

2017 में भारत में हुई 8 लाख बच्चों की मौत, यह आंकड़ा 5 साल में सबसे कम

child2

नई दिल्ली,19 सितम्बर (इ खबरटुडे)। संयुक्त राष्ट्र की बाल मृत्युदर अनुमान एजेंसी (यूएनआईजीएमई) ने भारत में बाल मृत्युदर से संबंधित आंकड़े जारी किए हैं। यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में भारत में 8.02 लाख बच्चों की मौत हुई।यह आंकड़ा पिछले पांच साल में सबसे कम है।5 साल से छोटे 6.05 लाख और 5 से 14 की उम्र में 1.52 लाख बच्चों ने जान गंवाई ।2017 के दौरान पूरी दुनिया में 15 साल से छोटे 63 लाख बच्चों ने जान गंवाई।

You may have missed