October 15, 2024

ऑक्सिजन इमर्जेंसी : दिल्ली के अस्पतालों में 1-1 सांस भारी, जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में 20 ने तोड़ा दम, परिजनों का हंगामा

नई दिल्ली ,24 अप्रैल (इ खबरटुडे)। दिल्ली के अस्पतालों में हर दिन की शुरुआत कुछ ऐसे ही हो रही है। रात ढलते और सुबह होते-होते कोई मनहूस खबर दिल तोड़ दे रही है। देश की राजधानी में ऑक्सिजन की कमी धड़कनें बढ़ा रही हैं। दिल्ली में शुक्रवार रात जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों ने ऑक्सिजन की कमी से दम तोड़ दिया। बाकी कई अस्पतालों में सांसें अटकी हुई हैं। शनिवार सुबह बस आधे घंटे की ऑक्सिजन बची तो साउथ दिल्ली के मूलचंद अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर बेबसी बयां करते-करते रो पड़ीं।

जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों ने तोड़ा दम
दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी के कारण 20 लोगों की जान जा चुकी है। जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉ. डीके बालूजा ने सुबह बताया कि उनके पास करीब आधे घंटे की ऑक्सिजन सप्लाई ही बची हुई है। हमारे यहां 200 से अधिक जिंदगियां खतरे में हैं। हम रात में ऑक्सिजन की कमी के कारण 20 लोगों को खो चुके हैं।

परिजनों ने जयपुर गोल्डन अस्पताल में किया हंगामा
मेरी बहन है… मेरा भाई है… गोल्डन के जयपुर अस्पताल में 20 मरीजों की मौत से सुबह कोहराम मच गया। एकाएक क्या हुआ परिजन इस बात को समझ ही नहीं पा रहे थे। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल की लापरवाही से जानें गई हैं। परिजनों का आरोप है कि उन्हें ऑक्सिजन की कमी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। एक ने बताया कि अगर समय रहते ऑक्सिजन की कमी के बारे में बता दिया जाता, तो वह किसी तरह इधर-उधर से जुगाड़ कर इंतजाम कर लेते।

बस आधे घंटे की ऑक्सिजन बची है… मूलचंद हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर रो पड़ीं
दिल्ली के मूलचंद हॉस्पिटल की ओर शनिवार सुबह पीएम मोदी, सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर एलजी तक से ऑक्सिजन को लेकर मदद मांगी गई। हॉस्पिटल की ओर से कहा गया कि हमारे पास कुछ ही देर की ऑक्सिजन बची है। मूलचंद हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर मधु हांडा एक न्यूज चैनल से बात करते-करते रो पड़ीं। अपनी बेबसी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास सिर्फ 30 मिनट की ऑक्सिजन बची है।

You may have missed