June 30, 2024

रतलाम / जिले में मारपीट, अश्लील गालिया और जान से मारने सहित 19 घटनाये, पुलिस जांच में जुटी

रतलाम, 28 जून(इ खबर टुडे)। जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में पिछले चौबीस घंटे में करीब 19 घटनाएं सामने आई है। जिसमे मारपीट, अश्लील गालिया और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने सभी मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माणकचौक थाना में फरियादी निलेश पिता पाटीदार भरतलाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम तितरी को आरोपी बाबुलाल पिता किशनलाल राठौड़, निवासी ग्राम मथुरी, उमेश निवासी मथुरी, लखन निवासी मथुरी ने फरियादी और उसके लड़के पर पत्थर फेक कर मारे व अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी।

दीनदयाल दयाल थाना में कल्लु उर्फ कलजी पिता भैरू डामर उम्र 35 साल निवासी ग्राम लाखिया को आरोपी दीपक पिता राजू डामर निवासी ग्राम लाखिया ने फरियादी के घर अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

दीनदयाल थाना में फरियादी सलमा पति स्व.अनवर घोसी उम्र 55 वर्ष निवासी म.न.21 राजेन्द्र नगर को आरोपी गोविंदा नायक निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम, ज्योतिबाई नायक निवासी सदर, शांतिबाई नायक निवासी सदर ने अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

औद्योगिक थाना में फरियादी आरती पति विकास पंवार जाति मोगिया उम्र 28 साल निवासी को आरोपी पति विकास पंवार पिता लक्ष्मीनारायण जाति मोगिया ने अश्लील गालिया देकर मारपीट की।

नामली थाना में फरियादी रितुराज सिंह पिता मंगलसिंह सोनगरा जाति राजपूत उम्र 43 साल नि. महावीर स्वामी मार्ग लिमडावासा खाचरौद को जमींन विवाद को लेकर आरोपी गोपाल सिंह पिता गंगारसिंह सोनगरा जाति राजपूत ने अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

स्टेशन रोड थाना में फरियादी लाजवंती पति रमेश नैनानी उम्र 50 साल नि.28 महावीर नगर को आरोपी प्रिया पिता भीष्म तौलानी नि.टीआईटी रोड सेटेलाईट टावर के पास ने मोटर सायकिल में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की।

स्टेशन रोड थाना में फरियादी यश पिता बलवंतसिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी रामदेवजी की घाटी को आरोपी देवा और देवा के पिता निवासी भंडारी गली मोचीपुरा ने अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

बिलपांक थाना में फरियादी मदनलाल पिता तरभुज राठौड़ उम्र 50 साल जाति मोगिया निवासी भीलखेड़ी को आरोपी मैहरबान सिंह पिता अर्जुन सिंह निवासी भीलखेड़ी, दरबार सिंह पिता अर्जुन सिंह, विकाश पिता राधेश्याम, रुकमाबाई पति अर्जुन समस्त निवासी भीलखेड़ी ने अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

सरवन थाना में फरियादी ललीता पति गेन्दालाल मेरात जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम छायनी को गेन्दालाल पिता नाथु मेरात जाति भील निवासी ग्राम छायनी ने अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

सैलाना थाना में फरियादी रितेश पिता नानालाल निनामा उम्र 18 साल निवासी ग्राम सकरावदा को फुल की दुकान के पास आरोपी मुकेश पिता प्रभु मईड़ा निवासी ग्राम सकरावदा ने अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

सैलाना थाना में ईश्वर पिता प्रभु अमलियार उम्र 30 साल निवासी ग्राम को सुखराम के खेत के पासआरोपी कनीराम पिता खुमजी हटीला निवासी ग्राम देवरूण्डा, कैलाश पिता कनीराम हटीला निवासी सदर रमेश पिता कनीराम हटीला ने अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

रावटी थाना में सुन्दर बाई पति भगला मुनिया उम्र 65 साल निवासी ग्राम नाहरपुरा को आरोपी सविता पति सीताराम मुनिया निवासी ग्राम नाहरपुरा ने अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

रिंगनोद थाना में लक्ष्मीनारायण पिता कन्हैयालाल कुमावत उम्र 52 साल निवासी रिंगनोद को आरोपी राकेश निनामा निवासी चौकी, मांगीलाल निनामा निवासी रिंगनोद ने अश्लील गालिया, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

रिंगनोद थाना में फरियादी नटवरसिंह पिता विक्रमसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी बनवाड़ा थाना रिंगनोद को होकमसिंह आंजना की दुकान के सामने आरोपी दशरथसिंह निवासी मुण्डला ने अश्लील गालिया देकर मारपीट की।

जावरा थाना में फरियादी फकिरचन्द्र पिता स्व.धुलाजी जाति बसौड उम्र 70 साल निवासी जबरन कॉलोनी ने आरोपी सुनील पिता रमेश जटिया निवासी जबरन कॉलोनी, रवि पिता रमेश जटिया निवासी जबरन कॉलोनी, कालु जटिया निवासी जबरन कॉलोनी को शराब पिने से मना किया तो तीनो आरोपीयो ने मारपीट शुरू कर जान से मारने की धमकी दी।

बाजना थाना में फरियादी कांतिलाल पिता लालजी पारगी उम्र 35 वर्ष निवासी खेरदा थाना बाजना को ग्राम पीपली पाड़ा स्कुल के पास आरोपी बहादुर पिता गौतम पारगी निवासी ग्राम खेरदा ने रास्ता रोककर अश्लील गालिया देकर मारपीट की।

आलोट थाना में फरियादी कालुराम पिता धुराजी जाति सेन उम्र 70 निवासी इन्दरपुरा ने खेत से निकलने से मना किया तो आरोपी नन्दा पिता हरसिंह जाति नायक निवासी पचानखेडा व नन्दा की पत्नि ने फरियादी के घर आकर अश्लील गालिया देकर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

आलोट थाना में खेत की मेड का सेडा फाडने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। संदीप पिता बाबुलाल मालवीय जाति बलाई उम्र 25 साल निवासी ग्राम गुराडिया की शिकायत पर आरोपी पुरालाल पिता हीरालाल मालवीय जाति बलाई निवासी गुराडिया, रामीबाई पति पुरालाल मालवीय जाति बलाई निवासी गुराडिया, दिनेश पिता पुरालाल मालवीय निवासी सदर और पुरालाल की शिकायत पर संदीप व 2 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

शिवगढ़ थाने में फरियादी महेश कुमार पिता लक्ष्मणसिंह डोडियार जाति भील उम्र 34 साल निवासी पाडिला उर्फ जोतपुरा थाना बाजना का मोटर सायकिल पर आये अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर अश्लील गालिया दी और पत्थर फेक के मारे।

जिले की पुलिस ने सभी मामले में प्रकरण दर्ज कर किया है। जिले की पुलिस सभी प्रकरणों की जांच में जुट गई है।

You may have missed