17 मई की सुबह विशेष ट्रेन से 120 श्रमिक रतलाम आकर गृह जिलों को रवाना हुए
रतलाम,17 मई (इ खबरटुडे)।गुजरात में लॉकडाउन में फंसे मध्य प्रदेश के श्रमिक विशेष ट्रेन से 17 मई को भी रतलाम रेलवे स्टेशन पर आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए। सुबह 4:00 बजे आएगी ट्रेन में 8 जिलों के 120 श्रमिक आए
रतलाम रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे भोजन पेयजल आदि उनकी बसों में रखवाया गया । मध्य प्रदेश के झाबुआ,अलीराजपुर, इंदौर ,खरगोन उज्जैन ,देवास, शाजापुर, मंदसौर जिला के श्रमिक रतलाम आकर चार बसों तथा दो फोर व्हीलर वाहनों से अपने घरों की ओर रवाना हुए।