24 घंटों में 1,52,879 नए केस, 839 की मौत के बीच देश में जारी है टीका उत्सव
नई दिल्ली ,11 अप्रैल (इ खबरटुडे)। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए केस आए हैं। महामारी फैलने के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में इतनी भारी संख्या में मामले आए हैं। बीते 24 घंटों में 839 मरीजों की जान गई है। 90,584 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1,33,58,805 पहुंच गया है। 11,08,087 एक्टिव केस हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई है।
वहीं टीकाकरण में भी तेजी आई है। अब तक कुल 10,15,95,147 लोगों को टीका लगवाया जा चुका है, परंतु महामारी के फैलने की रफ्तार को देखते हुए टीकाकरण को और तेज करने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 11-14 अप्रैल के बीच “टीका उत्सव” मनाने की अपील की है।
कोरोना रोधी टीका इसकी गारंटी तो नहीं देता कि इसको लगवाने के बाद आप संक्रमित नहीं होंगे, लेकिन 99.9 फीसद यह आश्वस्ति अवश्य है कि संक्रमित होने के बाद भी आपकी जिंदगी को खतरा नहीं होगा। यह काम महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के दिन शुरू हो रहा है।