June 16, 2024

good job/टैंकर को झुकाकर निकाली 150 किग्रा आक्सीजन, सीएम शिवराज ने भी की ड्राइवरों की तारीफ

खंडवा,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोविड संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए जिला अस्पताल खंडवा में टैंकर से आक्सीजन आपूर्ति हो रही है। सोमवार रात को आइनाक्स कंपनी का टैंकर जिला अस्पताल में आक्सीजन सप्लाई करने आया।

टैंकर के ड्राइवर शजसविंदर सिंह और सहायक ड्राइवर सुखचेन सिंह ने कलेक्टर अनय द्विवेदी और सहायक कलेक्टर श्रेयांश कुमट को सुझाव देकर टैंकर को खाली करने के बाद टैंकर को एक तरफ उठाकर टैंकर को झ़ुकाकर 150 किग्रा लिक्विड आक्सीजन अतिरिक्त प्राप्त की।

सामान्यतः यह आक्सीजन टैंकर में वापस चली जाती थी और उपयोग में नहीं आ पाती थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस पर दोनों की तारीफ की है।इस 150 किग्रा आक्सीजन से जिला अस्पताल खंडवा की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में आक्सीजन की 3 दिन की आवश्यकता की पूर्ति हो सकती है और लगभग 30 सिलेंडर में आक्सीजन भर सकती है। मौके पर उपस्थित कलेक्टर अनय द्विवेदी और जिला पंचायत की सीइओ नंदा भलावे कुशरे ने ड्राइवर और उसके सहायक की इस युक्ति की सराहना की है।

You may have missed