15 घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त -कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार जिला
रतलाम,28 सितम्बर(इ खबर टुडे)।आपूर्ति अधिकारी रमेशचंद्र जांगड़े द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ गैंस सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग करने के संबंध में धनजी बाई का नोहरा, चांदनी चौक के 85 प्रतिष्ठानों की जॉच की गई। उन्होने बताया कि प्रतिष्ठानों द्वारा घरेलु उपयोग के 14.2 किलो ग्राम क्षमता के गैंस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप से उपयोग किये जाने के कारण 15 गैस सिलेण्डर राशि रूपये 24682/- की जप्त किये जाकर जप्त शुदा गैंस सिलेण्डर प्रबंधक कार्तिक गैस एजेंसी रतलाम के सुपुर्दगी में दिये गये।
जांगडे द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शैलेष कुमार ज्वेलर्स वी.के.मार्केट, मंगलेश राठौर पालिश वक्र्स सिध्दार्थ मार्केट, शरजे राव पिता बिठोवा राव ताल वालो की गली, श्याम सोनी धनजी बाई का नोहरा, दीपक सोनी धनजी बाई का नोहरा, विक्रम पिता तपन चित्रकार वी.के.मार्केट, मेसर्सएस.आर.चैन सेंटर धनजी बाई का नोहरा, मेसर्स संजय कुमावत धनजी बाई को नोहरा, मेसर्स निजाम कारीगरी वी.के. मार्केट, अखिलेश पिता गोर्वधनलाल सोनी, 12 सुनार गली, मेसर्स सावंत श्री ज्वेलर्स 11 सुनार गली, जयप्रकाश
सोनी लुणावत गली, अभिजीत सोनी धनजी बाई का नोहरा, मेसर्स रणजीत रेस्टारेंट वी.के.मार्केट चांदनी चौक से जप्त किये गये। उन्होने बताया हैं कि इनके विरूध्द वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण निर्मित कर आवश्यक कार्यवाही की जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने म.प्र. शासन द्वारा परिवहन के लिये जारी निर्देशों के उल्लंघन पर आज शिवगढ़ से लौटते समय रास्ते में क्षमता से अधिक सवारियों को ले जा रही टाटा मैजिक वाहन एम.पी.43जी.0237 की जप्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मैजिक वाहन के ड्रायवर राणजी ने बताया गया कि वाहन सागलाखोर निवासी भेरू का है। पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा के निर्देश पर पुलिस टाटा मैजिक वाहन को शिवगढ़ थाने में ले जाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।