January 23, 2025

14 सितम्बर-हिन्दी दिवस भोपाल में होगा समारोह

hindhi1

भोपाल 13सितम्बर (इ खबरटुडे)।हिन्दी दिवस-14 सितम्बर के अवसर पर भोपाल में भव्य समारोह होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर विश्व हिन्दी सम्मेलन स्थल पर होगा। समारोह में राजधानी भोपाल के विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक और जन-सामान्य शामिल रहेंगे। इस मौके पर ‘हिन्दी गान” की विशेष प्रस्तुति भी की जायेगी।

हिन्दी दिवस के इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दी सम्मेलन के दौरान प्रदर्शित प्रदर्शनियों का अवलोकन भी विद्यार्थियों एवं जन-सामान्य द्वारा किया जा सकेगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। समारोह प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा।

समारोह में संस्कृति, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन और अन्य विभाग सहभागी होंगे

You may have missed