November 16, 2024

12 करोड़ की तीन बड़ी सिंचाई परियोजना की स्वीकृति मिली

 जावरा विधायक के प्रस्ताव पर आलमपुर ठीकरिया ,गोठडा बेराज व मांडवी  डेम हुआ स्वीकृत   

जावरा 19 अक्टूबर  (इ खबरटुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जावरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की सौगाते निरंतर प्राप्त हो रही है l जावरा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के प्रस्ताव पर जल संसाधन विभाग ने लगभग साढ़े 12 करोड़ रु की लागत वाली जावरा विकासखंड की तीन सिंचाई परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है l इस स्वीकृति से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है l
उक्त जानकारी भाजपा जावरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश बग्गड़ ,प्रवक्ता अनिल जैन, ने देते हुए बताया कि जावरा क्षेत्र के विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय किसानो को सुविधाएं दिलाने के लिए लम्बे समय से लगातार प्रयास कर रहे है ,इन प्रयासों में बीते दिनों जावरा एवं पिपलोदा विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रो की सिंचाई योजनाओं के प्रस्ताव शासन को भेजे थे lइन प्रस्तावों का परिक्षण पश्चात साध्यता प्रदान की गयी थी lइन साध्यता के बाद इन परियोजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति मिल रही है l जल संसाधन विभाग ने तीन परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है ,जिनमे लगभग 176 लाख रु की लागत की आलमपुर ठिकरिया बैराज,782 लाख रु. की लागत की गोठडा बैराज एवं लगभग 271 लाख रु.की लागत वाले मांडवी डेम की स्वीकृति प्रदान कर दी है l इन तीनो परियोजनाओं से लगभग 760 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है l उक्त पदाधिकारियों ने आगे बताया कि  विधायक डॉ पाण्डेय के प्रस्ताव पर ही कुछ समय पूर्व लगभग 1596 लाख रु की लागत से जावरा विकासखंड में बानीखेड़ी (मीनाखेडा),पिपलोदा विकासखंड में हसनपालिया ,धतुरिया एवं ठिकरिया बेराज की स्वीकृति मिली है l इसके अलावा कुछ सिंचाई योजनाओं की डी पी आर भी स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गयी है l
जावरा विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है l लगातार स्वीकृतियां मिलने से क्षेत्र में विकास का नया दौर प्रारम्भ हो गया है l जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा l
तीन बड़ी सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत सदस्य बालाराम पाटीदार,भाजपा जावरा ग्रामीण मंडल महामंत्री राजेन्द्र सिंह देवड़ा ,विधायक प्रतिनिधि महिपाल सिंह ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह,मांगीलाल पटेल, राधेश्याम पाठक आलमपुर ठीकरिया , कृष्णपाल सिंह ,श्रीमती महिपाल कुंवर,कचरूलाल गायरी,रमेश लोहार,राधेश्याम विश्वकर्मा , कालूसिंह, मांगीलाल डांगी,सत्यनारायण डांगी,राजू डांगी , गेंदालाल शर्मा, शिवशंकर शर्मा सहित विभिन्न कार्यकर्ताओं  आदि ने बधाईया देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ,जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं लोकप्रिय विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है l

You may have missed