December 27, 2024

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 11 सौ नि:शुल्‍क सैनेटरी पेड मोबाइल रथ द्वारा वितरण कर बनाया वज्र विश्‍वकीर्तिमान

khushi

रतलाम,08 मार्च(इ खबरटुडे)। अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कु.खुशी पिता राजेन्‍द्र पाटीदार ओम सांई राम हॉस्‍टल रतलाम के द्वारा बायोडिग्रेडेबल इको-फ्रेंडली विंग्स और ग्लू स्ट्रिप के साथ निर्मित 11,000 नि:शुल्‍क सैनेटरी पेड मोबाइल रथ द्वारा वितरण कर वज्र विश्‍वकीर्तिमान बनाया गया ।

कु. खुशी पिता राजेन्‍द्र पाटीदार ओम सांई राम हॉस्‍टल ने बताया कि मेरे मन में सेनेटरी पेड के प्रति जिज्ञासा जागी, तब मेने हमारे होस्‍टल में रहने वाली लडकियों से बातचीत कि तो पता चला कि अधिकांश लडकियों तक सेनेटरी पेड पहॅुच ही नही पाते है मजबूरी में परंपरागत तरीके ही उपयोग करने पडते है, तब मेने विचार किया कि सेनेटरी पेड महिलाओं कि पहॅुच में हो और सुगमता से कम लागत में मिल सके, तब मेने एक दिन नि:शुल्‍क पेड वितरण का सोचा, तब मेरे पास पेसे नही थे कि खरीद कर सबको दे सकू, फिर एक दिन मेरे पिता जी राजेन्‍द्र पाटीदार द्वारा मुझे सायकल दिलाने का बोला तो मेने बोला कि पिता जी मुझे सायकल नही चाहिए, इन पैसो से मुझे महिलाओं को नि:शुल्‍क सेनेटरी पेड वितरित करना है तब पिता जी ने बोला तेरी खुशी में ही मेरी खुशी है बेटी तुम्‍हारे हर अच्‍छे कार्य में मेरा सहयोग है फिर पिता जी ने सेनेटरी पेड वितरण हेतु मेरी योजना को सुना और पूर्ण सहयोग कर मुझे प्रेरित किया मुझे श्रीमति सुरज डामोर मेम से इस कार्य को करने कि प्रेरणा मिली, तब आज मेरे द्वारा 11,000 पेड वितरण हेतु मोबाइल रथ के माध्‍यम से महिलाओं को वितरित कर पाई इस कार्य में मेरा प्रत्‍यक्ष प्रत्‍यक्ष व अप्रत्‍यक्ष सहयोग करने वाले सभी का आभार व्‍यक्‍त करती हॅु।

अतिथियों के द्वारा रथ का शुभारंभ किया गया मोबाइल रथ के माध्‍यम से शहर कि विभिन्‍न क्षेत्रों में सेनेटरी पेड का वितरण किया गया। तत्‍पश्‍चात 11000 सेनेटरी पेड वितरण पश्‍चात वज्र ज्‍यूरी मेंबर शैलेन्‍द्र सिंह सिसौदिया द्वारा संतुष्‍ट होने पर वज्र वि‍श्‍वकीर्तिमान का ऑनस्‍पाट प्रमाण पत्र कु. खुशी पिता राजेन्‍द्र पाटीदार को भेंट किया गया ।

इस अवसर पर श्रीमति सुरज डामोर पूर्व आईएएस, जिला पंचायत प्रधान प्रमेश मईडा, कलेक्‍टर जिला रतलाम गोपाल चंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्‍टर जमुना भिडे, भाजपा महिला मोर्चो जिला अध्‍यक्ष पदमा जायसवाल, पूर्व विधायक संगीता चारेल, जिला अध्‍यक्ष भारती पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र पाटीदार, जिला पंचायत सदस्‍य रूकमणी पाटीदार, आदि के द्वारा प्रदान किया गया ।

श्रीमति सुरज डामोर ने कहा कि कु. खुशी के द्वारा एक अभिनव पहल कि गयी है जो कि महिलाओं में स्‍वच्‍छता और स्‍वास्‍थ के लिये महत्‍वपूर्ण है, महिलाएं स्‍वस्‍थ रहेगी तभी देश और समाज स्‍वस्‍थ रहेगा और संतान भी स्‍वस्‍थ रहेगी तभी हमारा समाज और देश तरक्‍की करेगा। निकट भविष्‍य में अधिक से अधिक स्‍थानों पर पेड वेडिंग मशीन लगाकर इसको सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया जावेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds