January 23, 2025

महिदपुर के बिसनखेडी नाले के पास से मिला 11 फीट का अजगर

azger

उज्जैन, 27दिसंबर(इ खबर टुडे)। जिले की महिदपुर तहसील के बिसनखेडी गांव के पास से वन विभाग ने 11 फीट के अजगर को पकड़ा है। अजगर ठंड के कारण नाले से निकलकर एक खेत में धूप सेक रहा था उसी दौरान उसे टीम ने रेस्क्यू किया। करीब 60 किलो वजनी अजगर को 5 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू किया है। अजगर से ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी थी और वन विभाग की टीम को महिदपुर प्रशासन ने इससे अवगत करवाया था।

डिप्टी रेंजर वाईल्ड लाईफ मदन मोरे ने बताया कि मंगलवार को पूर्वान्ह में सूचना मिलने पर 5 सदस्यीय दल रवाना किया गया था। अजगर को खेत में धूप सेकने के दौरान ही रेस्क्यू किया गया। स्थल से उसे जिला मुख्यालय लाकर डाक्टरों से परीक्षण के उपरांत देवास जिले में नर्मदा किनारे छोडने के लिए टीम रवाना की गई है। गांव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर कालीसिंघ नदी है। इसी से गांव का नाला मिला हुआ है। नदी से बारिश के दिनों में यह नाले तक पहुंच गया होगा उसके बाद से यहीं ग्रोथ कर रहा होगा।

ठंड के कारण नाले से बाहर आने पर ग्रामीणों ने देखा और भय की स्थिति के कारण अजगर को पकडना पडा है। पशु चिकित्सक अरविंद मैथनिया ने बताया कि परीक्षण में उसका वजन करीब 60 किलो सामने आया है। लंबाई 11 फीट रही है। इंडियन राक पायथन प्रजाति की मादा थी। उसके पूरे शरीर को अच्छी तरह से देखा गया है उसे कहीं कोई चोंट,खरोच नहीं थी जिससे की उसे जंगल में चिटी लगने का खतरा नहीं था । पूरी तरह से सक्रिय स्थिति को देखते हुए उसे जंगल क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से छोडने के लिए अनुशंसा की है।

You may have missed