1000 का नया नोट नहीं आ रहा, 500 की ही सप्लाई बढ़ाएगी सरकार
नई दिल्ली,22 फरवरी (इ खबरटुडे)। सरकार फिलहाल 1000 रुपए का नया नोट नहीं लाने जा रही है. बुधवार को आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा- फिलहाल 1000 रुपए का नया नोट लाने का कोई प्लान हीं है. सरकार अभी 500 के नोट की सप्लाई बढ़ाने पर जोर दे रही है.1000 रुपए का नया नोट आने की थी चर्चा
मंगलवार को मीडिया में एक खबर आई थी कि सरकार 1000 रुपये के नए नोट लाने की तैयारी में है. एक प्रमुख अखबार ने दावा किया था कि नोटबंदी के बाद प्रतिबंधित हुए 500 और 1000 रुपये की करेंसी की जगह नई 1000 रुपये की करेंसी बाजार में आ जाएगी. रिजर्व बैंक ने 1000 रुपये की नई करेंसी की प्रिंटिंग का काम शुरू करने की भी बात कही थी.
कैश की कमी नहीं
शशिकांत दास ने यह भी कहै कि अब एटीम में कैश की कमी नहीं है. जहां-जहां एटीएम में कैश न होने की बात की जा रही है वहां समस्या को ठीक कर लिया गया है. लोगों से यही कहा जा रहा है कि उतना ही कैश निकालने जितनी उन्हें वास्तव में जरूरत हो. इससे अधिक से अधिक लोगों को कैश निकालने का मौका मिलेगा.