December 26, 2024

100 नम्बर पर कॉल न उठने पर कंट्रोल रूम प्रभारी भी सस्पेंड-हाईवे गैंगरेप

100 dial

बुलंदशहर,02 अगस्त(इ खबरटुडे)।हाईवे पर मां-बेटी से गैंगरेप और लूटपाट करने के मामले में लापरवाही बरतने पर एएसपी, एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मियों को रविवार को सस्पेंड करने के बाद अब 100 नम्बर पर कॉल न उठने पर कंट्रोल रूम प्रभारी अनिल मिश्रा व ड्यूटी पर मौजूद दो कॉन्स्टेबल को भी सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया है।
मेरठ जोन की डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर पुलिस गंभीर है। घटना वाले दिन शुक्रवार को 100 नम्बर पर कॉल न उठने पर कंट्रोल रूम प्रभारी अनिल मिश्रा व ड्यूटी पर मौजूद दो कॉन्स्टेबल को सोमवार को सस्पेंड कर दिया है।

अनीस अंसारी बुलंदशहर के नये एसएसपी व मनमोहन सिंह एसपी सिटी
इससे पहले बुलंदशहर के एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी सिटी राममोहन सिंह, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, बुलंदशहर कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, रुस्तम सिंह और कॉन्स्टेबल अनुराग यादव को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अनीस अंसारी बुलंदशहर के नये एसएसपी व मनमोहन सिंह एसपी सिटी बनाये गये हैं।
उधर, इस मामले में हाईवे पर मां और बेटी से दरिदंगी करने वाले तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीनों आरोपियों को अदालत ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। तीनों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शुक्रवार देर रात बदमाशों ने मां और बेटी से गैंगरेप किया था। पुलिस 2 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds