January 23, 2025

आगरा हाइवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्‍कर, 10 यात्रियों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

accident

मुरादाबाद,30 जनवरी (इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में आगरा हाइवे पर कोहरे का कहर देखने को मिला है. यहां बस और ट्रक में भीषण टक्कर (Massive Accident) हुई है, जिसमें बस में सवार 7 यात्रियों की दर्दनाक मौत (Death) की खबर थी. लेकिन कुछ समय बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.

वहीं, बस में सवार करीब 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच रहे हैं, राहत बचाव कार्य चल रहा है. मुरादाबाद शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया की ये घटना है.

उधर, इस दुर्घटना पर सीएम योगी ने तत्काल मौके पर अधिकारियों को जाने का निर्देश दिया है. सहायता पहुंचाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. डीएम, एसएपी और सीएमओ मौके पर पहुंच रहे हैं.

You may have missed