December 24, 2024

10 तोला सोने-चांदी के जेवर समेटकर घर से भागी नई दुल्हन

looteri_dulhan
नौगांव29 अप्रैल(इ खबरटुडे)।एक लाख रुपए देकर अंतरजातीय विवाह के बाद घर आई नई दुल्हन लगभग 10 तोला के सोने चांदी के जेवरात समेटकर भाग गई। दूल्हे ने नगर सहित आसपास के इलाके में नई दुल्हन की तलाश की लेकिन जब कोई सुराग हाथ न लगा तो पुलिस थाने में जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।

नगर के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले नाथूराम अग्रवाल के लगभग 45 वर्षीय पुत्र संजीव अग्रवाल झांसी रोड पर स्थित रूसिया पेट्रोल पंप पर काम करता हैं। संजीव अग्रवाल की 26 अप्रैल को दूल्हादेव मंदिर में शादी कराई गई थी। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद नई दुल्हन विदा होकर घर पहुंची। 26 की शाम से ही अग्रवाल परिवार के घर में खुशियों का माहौल था। नई दुल्हन के घर आने पर आस पड़ोस के लोगों के अलावा रिश्तेदार भी पहुंचे और उपहार आदि भेंट किए गए।
अग्रवाल परिवार के घर में लंबे अंतराल के बाद बहु पहुंची तो खुशियों का ठिकाना नहीं था। परिवार के लोगों ने दिल खोलकर नई बहू को जेवर आदि चढ़ा दिए। 27 की दोपहर और रात तक तो ठीक था, लेकिन जब सब सोने के लिए चले गए तो रात करीब साढ़े 12 बजे दुल्हन ने अपने जेवर आदि समेटे और घर से चंपत हो गई।सुबह जब सभी नींद से जागे तो नई दुल्हन को घर में न देखकर अवाक रह गए।
शादी कराने वाले दलालों की तलाश की जा रही है
तत्काल ही इधर उधर तलाश की गई,लेकिन जब दुल्हन का कोई सुराग न लगा तो पुलिस थाना नौगांव पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। नौगांव पुलिस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अशोक रावत का कहना है कि फरियादी संजीव अग्रवाल ने एक लिखित शिकायत की है जिसमें लगभग 10 तोला सोने चांदी के जेवरात लेकर उसकी पत्नी के लापता होने का जिक्र किया गया है।प्रधान आरक्षक के अनुसार यह शादी कराने वाले दलालों की तलाश की जा रही है।
तेंदूखेड़ा से भाई बहन के साथ आई थी दुल्हन
नौगांव के वार्ड क्रमांक 5 में निवासरत संजीव अग्रवाल से विवाह करने के लिए दमोह जिले के तेंदूखेड़ा से रजनी दुबे नामक युवती अपनी बड़ी बहन रानी दुबे और भाई शिवराज दुबे के साथ नौगांव आई थी। इन तीनों के साथ तीन अन्य लोग भी पहुंचे जिनकी मौजूदगी में25 अप्रैल को दूल्हादेव मंदिर में पहले लड़की दिखाई गई और जब लड़का लड़की राजी हुए तो 26 अप्रैल को इसी मंदिर में बकायदा पूरी रस्में निभाकर शादी कराई गई।
शादी कराने वाले विचौलियों की तलाश
पेट्रोल पंप पर नौकरी करने वाले संजीव अग्रवाल की शादी कराने का ठेका नौगांव के ही समीपस्थ ग्राम धीरजपुर टपरियन के सुगर यादव और दो अन्य लोगों ने एक लाख रुपए में लिया था। इस सौदे के तहत संजीव अग्रवाल ने दलालों को एक लाख रुपए दिए तब कहीं दमोह जिले के तेंदूखेड़ा से रजनी दुबे और उसके परिजनों को बुलाया गया था। दलालों और लड़की पक्ष के लोगों की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी की गई थीं। इस घटना के बाद विचौलिए सुगर यादव और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds