December 25, 2024

10वीं की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए केंद्रों पर सख्त चेकिंग

citing

भोपाल02 मार्च(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा गुरुवार सुबह से शुरू हो गई। पहला पेपर तृतीय भाषा का था, जिसमें सबसे ज्यादा परीक्षार्थी संस्कृत की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग हुई, जबलपुर के अधारताल में परीक्षा केंद्र पर सख्त चेकिंग से विद्यार्थी परेशान हो गए।

प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी लेकर परीक्षा देने आए छात्रों को वापस लौटा दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा में प्रदेशभर में 182 नकलची पकड़े गए, जिसके बाद 10वीं की परीक्षा में भी नकल रोकने के लिए सख्ती की गई है।

सबसे ज्यादा नकल मुरैना में
12वीं की परीक्षा में प्रदेश में सबसे ज्यादा 47 नकल प्रकरण मुरैना में बने। इसके अलावा भिंड में 32, जबलपुर में 27, डिंडोरी में 36, पन्ना में 13 नकल प्रकरण बने। अन्य शहरों में भी नकल के मामले सामने आए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds