January 23, 2025

Western Railway Ratlam Division/लॉकडाउन के दौरान बंद हुई 6 स्‍पेशल ट्रैन फिर होगी शुरू

train

रतलाम,15 जून (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 06 जोड़ी स्‍पेशल गाडियों का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 06 जोड़ी स्‍पेशल गाडियों का पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है।

गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

1.गाड़ी संख्‍या 02994/02993 उदयपुर दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस- गाड़ी संख्‍या 02994 उदयपुर दिल्‍ली सरायरोहिला स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 18 जून, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 02993 दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 19 जून, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी।

2.गाड़ी संख्‍या 09774/09773 जयपुर इंदौर जयपुर द्सिाप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस- गाड़ी संख्‍या 09774 जयपुर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 18 जून, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 09773 इंदौर जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 19 जून, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी।

3.गाड़ी संख्‍या 09711/09712 जयपुर भोपाल जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस- गाड़ी संख्‍या 09711 जयपुर भोपाल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 18 जून, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 09712 भोपाल जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 19 जून, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी।

4.गाड़ी संख्‍या 02964/02963 उदयपुर निजामुद्दीन उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस- गाड़ी संख्‍या 02964 उदयपुर निजामुद्दीन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 19 जून, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 02963 निजामुद्दीन उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 20 जून, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन की आवृत्ति में परिवर्तन किया गया है अब यह ट्रेन सप्‍ताह में तीन दिन के स्‍थान पर प्रतिदिन चलेगी।

5.गाड़ी संख्‍या 02991/02992 उदयपुर जयपुर उदयपु स्‍पेशल एक्‍सप्रेस- गाड़ी संख्‍या 02991 उदयपुर जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 19 जून, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 02992 जयपुर उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 19 जून, 2021 से चलेगी। इस ट्रेन की आवृत्ति में परिवर्तन किया गया है अब यह ट्रेन सप्‍ताह में तीन दिन के स्‍थान पर प्रतिदिन चलेगी।

6.गाड़ी संख्‍या 09233/09234 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस- गाड़ी संख्‍या 09233 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 21 जून, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 09234 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 22 जून, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी।

उपरोक्‍त सभी ट्रेनों के ठहराव, कोच कंपोजिशन, आगमन/प्रस्‍थान समय पूर्वानुसार ही है इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed