December 23, 2024

१० क्विटंल डोडाचूरा जब्त दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की सफलता में छुपे है कई सवाल भी
रतलाम,१ मार्च(इ खबर टुडे)। जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दस क्विंटल अवैध डोडाचूरा को जब्त करने में सफलता अर्जित की। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है,जबकि एक आरोपी मौका पाकर भागने में सफल रहा।जावरा एसडीओपी मनजीतसिंह चावला ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रिंगनोद थाना क्षेत्र की असावती चौकी के निकट काकडवा जंगल में माधव जलाशय के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी दस क्विंटल अवैध डोडा चूरा एक तिरपाल के नीचे छुपा कर बैठे थे और डोडाचूरा को किसी स्थान पर ले जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटर साइकल भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रघुवीर सिंह पिता शंभूसिंह चन्द्रावत २५ नि.ग्राम मरनिया तथा गोविन्द पिता कुशालसिंह २२ नि.सीतामउ (मन्दसौर) बताए गए है। आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आरोपी डोडाचूरा कहां से लाए थे और कहां ले जाने वाले थे। जब्त किए गए डोडाचूरा का मूल्य करीब एक लाख रुपए है।
  सफलता पर सवाल भी
लम्बे अरसे बाद जिले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कोई कार्रवाई हुई है। हांलाकि बडी मात्रा में अवैध डोडाचूरा की बरमादगी पुलिस के लिए बडी सफलता है लेकिन इस मामले में कई सारे रहस्य भी गहरा रहे है। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस बरामदगी के पहले रतलाम पुलिस मन्दसौर क्षेत्र में सक्रीय थी। जावरा एसडीओपी के नेतृत्व में रतलाम के करीब दो दर्जन पुलिस कर्मी मन्दसौर जिले के बसई क्षेत्र में पंहुचे थे जहां डोडाचूरा ढोने वाले ट्रक को जब्त किए जाने की चर्चाएं चल रही है। सूत्रों के मुताबिक बडी मशक्कत के बाद रतलाम पुलिस ट्रक जब्त कर पाई थी। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि रतलाम में पुलिस द्वारा की गई प्रेस वार्ता में डोडाचूरा के साथ आरोपियों की मोटर साईकिल जब्त करने की बात बताई गई लेकिन ट्रक का कहीं कोई जिक्र नहीं हुआ। ये बात भी गले नहीं उतरती कि नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रतिबन्धित डोडाचूरा की दस क्विंटल जैसी बडी मात्रा लेकर कोई आरोपी जंगल में बगैर वाहन के मौजूद रहेंगे। दस क्विंटल डोडाचूरा की बरामदगी जंगल से बताई गई है,लेकिन यह सवाल सामने खडा है कि जंगल में इतनी बडी मात्रा में डोडाचूरा कब और किस वाहन से पंहुचाया गया था। यह भी बडा सवाल है कि यदि रतलाम पुलिस मन्दसौर से कोई ट्रक लेकर आई थी तो वह ट्रक गया कहां?

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds