January 22, 2025

हाई वे पर चाकू दिखाकर लूट करने वाले कंजर गिरोह का पर्दाफाश,तीन वारदातों का खुलासा,दो आरोपी गिरफ़्तार

sp pc

रतलाम,4 जुलाई (इ खबरटुडे)। महू नीमच हाईवे के अक्सर सुनसान रहने वाले घटला ब्रिज पर लूट की वारदातों में शामिल कंजर गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। इस गिरोह द्वारा की गई लूट की तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया है,जबकि एक फरार है। इनके पस से लूट मे हासिल लगभग अस्सी हजार रु का माल बरामद हुआ है।
कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से महू नीमच हाई वे और सुनसान रहने वाले घटला ब्रिज पर लूट की तीन वारदातों हुए थी। लगातार हो रही लूट की वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने एसएसपी डॉ.इन्द्रजीत बकरवाल और सीएसपी मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी। गत दिवस मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने दो टीमें बनाकर घटला ब्रिज के दोनो ओर से घेराबंदी की और लूट के प्रयास में मोजूद विष्णु उर्फ रजक उर्फ रजाक पिता तिवारिया नि.राजाखेडी कंजर डेरा और नरेश पिता मंगल हाडा नि.राजाखेडी कंजर डेरा को गिरफतार कर लिया। इनका एक साथी राहूल पिता तिवारिया मौके से फरार हो गया। गिरफ़्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त किए जाने वाला खटकेदार चाकू, बीस हजार रु. नगद ,एक सोने की चैन और सत्ताईस हजार रु.कीमत का मोबाइल जब्त किया है । इन बदमाशों से की गई कडी पूछताछ में जहां घटला ब्रिज पर हुई लूट की तीन वारदातों का खुलासा हुआ,वहीं इन आरोपियों ने हाई वे पर की गई चोरी और लूट की कई अन्य वारदातें किए जाने की भी जानकारी दी। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पकडे गए आरोपियों पर जिले के कई थानों पर चोरी और लूट के अपराध दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है और साथ ही पकडे गए आरोपियों से कडी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा।

You may have missed