January 23, 2025

हवा-आंधी चलते ही खुली बिजली विभाग की पोल

up toofan

रतलाम,31 मई (इ खबरटुडे)। नगर में विद्युत मेंटनेस के नाम पर भयानक गर्मी में आम जनता को परेशान करने वाले विद्युत विभाग की गुरुवार रात उस समय पोल खुल गई। जब अचानक हुई हल्की बूंदा-बांदी और हल्की हवा में ही बिजली गुल हो गई। जिससे आम- जनता को काफ़ी परेशानी हुई।

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही शहर में 11 व 33 केवी लाइन का मेंटनेस किया था,किन्तु थोड़ी हवा में उनकी मेंटनेंस की हवा निकल गई। गुरुवार रात करीब 8 बजे चली हवा के कारण शहर के दो बत्ती ,न्यू रोड ,मित्र निवास रोड क्षेत्र में बिजली गुल होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। डालू मोदी बाजार ,तेजा नगर , त्रिपोलिया गेट ,चांदनी चौक सहित नगर के करीब 50 फीसदी क्षेत्र में बिजली गुल हो चुकी है  ।इस विषय में जब बिजली विभाग में फोन लगाकर शिकायत की गई ,लेकिन कोई भी उचित जवाब देने को तैयार नहीं था।

You may have missed