January 23, 2025

हजार के नोट आठ सौ में लेने का मामला,प्रकरण दर्ज,आरोपी फरार

कई लोग कर रहे है बन्द नोटों को बदलने का धंधा

रतलाम,25 नवंबर (इ खबरटुडे)। नोटबंदी के बाद बन्द हो चुके नोटों को सौ-सौ के नोटों में बदलने का धंधा भी जोर पकडने लगा है। कुछ लोग बीस से तीस प्रतिशत राशि लेकर हजार और पांच सौ के नोट बदल रहे हैं। शुक्रवार को एमपीइबी कार्यालय में आठ सौ रुपए देकर हजार रु. का नोट लेने का एक मामला सामने आया। पुलिस मौके पर पंहुची,लेकिन तब तक आरोपी भाग निकला।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गुरुवार तक पांच सौ और हजार रु. के पुराने नोटों से बिजली के बिल भरे जा रहे थे। गुरुवार को हजार रु.के नोट बन्द किए जाने के बाद आज भी कई लोग बिजली का बिल भरने हजार रु.के नोट लेकर पंहुच गए थे। बिजली बिल के काउण्टर के समीप ही मूंदडी निवासी बाबू जाट नामक व्यक्ति हजार रु.का नोट लेकर आए लोगों को आठ सौ के बदले हजार रु.का नोट लेने का प्रस्ताव दे रहा था। बिजली का बिल भरने गए स्टेशनरोड निवासी पंकज मर्दवाल के सामने भी बाबू जाट ने आठ सौ रुपए के बदले हजार रु.का नोट लेने की पेशकश रखी। पंकज मर्दवाल ने उसकी पेशकश को स्वीकार कर लिया और सारे घटनाक्रम का अपने भाई की मदद से विडीयो बना लिया। इस विडीयों में जहां बाबू जाट हजार रु.का नोट लेकर सौ-सौ के आठ नोट दे रहा है,वहीं यह दावा भी कर रहा है कि वह बडी मात्रा में हजार रु.के नोट बदलवा सकता है। पंकज ने सारे मामले का विडीयो बनाने के बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पंहुची,तब तक आरोपी वहां से भाग निकला। सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी पंकज मर्दवाल की रिपोर्ट पर आरोपी बाबू के विरुध्द धोखाधडी की धारा 420,511 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

You may have missed