June 29, 2024

स्वाईन फ्लू से घबराए नहीं सचेत रहें-डॉ. प्रभाकर ननावरे

रतलाम ,17 अगस्त (इ खबर टुडे )। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर ननावरे ने बताया कि स्वाईन फ्लू एच 1एन 1 वायरस से होने वाली संक्रामक बीमारी है सामान्य तह इसका संक्रमण संक्रमित व्यक्ति की छिंक या खांसी के सम्पर्क में आने के कार्ण होता है तथा स्वाईन फ्लू का संक्रमण जुलाई से फरवरी माह के मध्य अधिक सक्रिय होता है स्वाईन फ्लू से बचाव ही उनका उपचार है इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है ।प्रदेश के निकटवर्तीय राज्यो महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात में विगत एक माह में स्वाईन फ्लू के प्रकरणों मे ंवृद्धि हुई है । अतः जो लोग इन क्ष्ौत्र्ाों से प्रदेश में यात्र्ाा करके आ रहे है वे सचेत रहे यदि उनको स्वाईन फ्लू के लक्षण जैसे सर्दी, जुखाम, खांसी, गल्ो में खराश, सिरदर्द, बुखार के साथ यदि सांस ल्ोने में तकलीफ हो तो तत्काल शासकीय अस्पताल में जाकर पल्स ऑक्सीमिटर से अपनी जांच करवाए, स्वाईन फ्लु बीमारी होने पर पूर्ण उपचार ल्ो ।

You may have missed