November 16, 2024

स्वतंत्रता दिवस : पीएम मोदी का एलान अब हम अंतरिक्ष में फहराएंगे तिरंगा

नयी दिल्ली,15 अगस्त(इ खबरटुडे)। आज 72वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2018) है और आज पूरे देश में जश्न का माहौल है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का लाल किले की प्राचीर से यह आखिरी भाषण था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने 100 से अधिक सैटलाइट छोड़े हैं. अब देश का मानव सहित अंतरिक्ष में जाने का लक्ष्‍य है. वर्ष 2022 तक या उससे पहले यानी आजादी के 75वें वर्ष में भारत का कोई नागरिक अंतरिक्ष में जाएगा. उनके हाथ में तिरंगा होगा. इसके साथ ही भारत मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाला देश बन जाएगा.इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार सुबह ट्विटर के जरिए देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

-पीएम मोदी ने कहा कि आज आत्मविश्‍वास से भरा हुआ है. आज का सूर्योदय नई चेतना दे रहा है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे समय में आजादी का जश्न मना रहे हैं जब हमारी बेटियों ने देश का गौरव बढ़ाया है. आज देश के कई राज्यों की बेटियों ने सात समंदर को पार किया और सभी को तिरंगे से रंग दिया. उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का पर्व उस समय मना रहे हैं, जब आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है.

-प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले सरकार की ओर से पैसे जाते थे, लेकिन जनता तक नहीं पहुंचते थे. करीब 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जो कभी पैदा ही नहीं हुए और उनके नाम से सरकारी पैसा जा रहा था. इस भ्रष्टाचार को हमारी सरकार ने रोका है, इससे 90 हजार करोड़ रुपये सरकार के बचे हैं. ये सारा पैसा बिचौलिए खा जाते थे. गंभीर बीमारी के लिए गरीबों को लाभ दिया जाएगा. 25 सितंबर को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लॉच किया जाएगा.

-पीएम मोदी ने कहा कि 13 करोड़ मुद्रा लोन, उसमें भी 4 करोड़ लोगों ने पहली बार लोन लिया है, ये अपने आप में बदले हुए हिन्दुस्तान की गवाही देता है. ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा. हम मक्खन पर लकीर नहीं करते हम पत्थर पर लकीर करने वालों में से हैं. मक्खन पर लकीर तो कोई भी कर लेगा.  आज हमारे देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 से कम उम्र की है, इसलिए सारे विश्व की नजर हम पर बनी हुई है. पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि 2022 जब आजादी के 75 साल होंगे, तब या उससे पहले देश का कोई भी बेटा या बेटी अतंरिक्ष में हाथ में तिरंगा लेकर जाएंगे. चाहे चांद हो या मंगल अब हम मानवसहित गगनयान लेकर जाएंगे. हम चौथे देश बन जाएंगे जो अंतरिक्ष में मानव सहित यान भेज सकेगा.

-पीएम मोदी ने कहा कि हमें जिन संस्थाओं में कभी जगह नहीं मिलती थी, आज हम उनके अहम सदस्य हैं. भारत अब अरबों डॉलर के निवेश का केंद्र बन गया है. आज देश में नॉर्थ ईस्ट से हमेशा अच्छी खबरें आ रही हैं, पहले ऐसी खबरें आती थीं जो कोई पढ़ना नहीं चाहता था. पहले देश में सिर्फ बड़े शहरों की चर्चा होती थी, लेकिन अब छोटे शहर-गांव भी अहम रोल निभा रहे हैं. पीएम ने कहा कि देश में अभी तक 13 करोड़ मुद्रा लोन दिए जा चुके हैं, जिनमें 4 करोड़ वो लोग हैं जिन्होंने जिंदगी में पहली बार कोई लोन लिया है. उन्होंने कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की गति बढ़ी है. उन्होंने कहा कि आज पुरानी दुनिया भारत को उम्मीद की नज़रों से देख रही है, लेकिन 2014 से पहले भारत को अच्छी नज़र से नहीं देखा जाता था. आज ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस में अच्छी रैंकिंग पर पहुंचे हैं, हर कोई आज भारत की रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म नीति की तारीफ कर रहा है. आज दुनिया कह रही है कि सोया हुआ हाथी अब जग चुका है और दौड़ने के लिए तैयार है.

-पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बेनामी संपत्ति को जब्त करना, OROP जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. वो कहते नहीं थे सैनिकों के बीच भी वन रैंक वन पेंशन लागू करने की आवाजें उठ रही थी. देश के जवान के लिए कई सालों से पेंडिग वन रैंक वन पेंशन को हमने लागू किया. लाल किले से देश के नाम संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए कुछ करने का जूनून हो तो बेनीमी संपत्ति का कानून लागू होता है.

-पीएम मोदी ने कहा कि अपने भाषण में किसानों को बढ़े हुए एमएसपी मिलने का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि हमने पुरानी मांग को पूरा किया. जीएसटी लागू किया गया है. देश के छोटे व्यापारियों की वजह से, उनके दिमाग के खुलेपन की वजह से देश में जीएसटी लागू हुआ है. आज हम दिव्यांग भाइयों-बहनों के लिए कॉमन साइन डिक्शनरी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सेना में इतना दम है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक करती है. उन्होंने कहा कि हमें बड़े लक्ष्यों को लेकर आगे चलना होगा. 2014 से अबतक मैं अनुभव कर रहा हूं कि सवा सौ करोड़ देशवासी सिर्फ सरकार बनाकर रुके नहीं, वो देश बनाने में भी जुटे हुए हैं. देश में आग छोटे शहरों में स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहा है.

-लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि बाबा सहाब द्वारा बनाया गये संविधान में सबके लिए न्याय की बात की गयी है. हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि सभी को न्याय मिले और एक ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें तेजी से विकास हो. देश आज रेकॉर्ड अनाज पैदा कर रहा है तो देश आज मोबाइल फैक्ट्री बनाने का काम भी कर रहा है. लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि दलित, पीड़ित, गरीबों को न्याय मिले ऐसा देश बनाने का सपना है. अगर शौचालय बनाने में 2013 की रफ्तार से चलते तो शायद तो कितने दशक बीत जाते. यदि हम गांव में बिजली पहुंचाने की बात करें, तो 2013 के आधार के आधार पर सोचें, तो एक दो दशक और लग जाते. अगर 2013 की रफ्तार से ऑप्टिकल फाइबर लगाने का काम करते तो गांवों में पहुंचाने में पीढ़ियां निकल जातीं.

-पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से अब तक मैं अनुभव कर रहा हूं कि सवा सौ करोड़ देशवासी सिर्फ सरकार बनाकर रुके नहीं. वो देश बनाने में जुटे हैं. गरीबों को न्याय मिले, हर किसी को उसकी इच्छा और आकांक्षाओं के हिसाब से आगे बढ़ने का अवसर मिले. उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया को हर तरह के बंधनों से मुक्ति पाने का रास्ता दिखाएगा. आगे पीएम मोदी ने कहा कि महान तमिल कवि, दीर्घदृष्टा और आशावादी सुब्रामणियम भारती ने लिखा था कि भारत न सिर्फ एक महान राष्ट्र के रूप में उभरेगा बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा देगा. प्रधानमंत्री बोले कि आज हर भारतीय इस बात का गर्व कर रहा है आज हम दुनिया की छठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. देश की आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपनी जान दी है, मैं उन सभी को नमन करता हूं. पीएम ने इस दौरान देश के सभी जवानों को सलाम किया और देश की सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में कई जगह अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन कई जगह बाढ़ के हालात हैं. जहां पर भी मुसीबत है वहां सरकार सहायता कर रही है.

-पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल जलियांवाला बाग कांड को सौ साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं. उन्होंने दक्षिण के कवि सुब्रामणियम भारती की कुछ पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत दुनिया को नया रास्ता दिखाएगा. PM ने कहा कि हम चाहते हैं कि दुनिया में साख और धाक हो. लालकिले से पीएम मोदी ने कहा कि आजादी ऐसे ही नहीं मिली. बापू के नेतृत्व में अनेक क्रांतिकारियों, नौजवानों ने अपनी जवानी जेल में काटी. हम उस समय में आजादी का जश्न मना रहे हैं जब नेवी की 6 महिला अफसरों ने हाल ही में विश्व दौरा पूरा किया है. आजादी के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से सुरक्षाबलों को नमन किया.

-पीएम ने अपने भाषण में सदन के मॉनसून सत्र का जिक्र किया और कहा कि ससंद का यह सत्र सामाजिक न्याय को सर्मपित रहा. देश में हो रही बारिश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों से अच्छी बारिश की खबर आयी तो वहीं कहीं से बाढ़ की भी खबर आयी. हमने अपनों को खोया जिसके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊंचाईयों को पार कर रहा है. आज का सूर्योदय नए उत्साह को लेकर कर आया है. हमारे देश में 12 साल में एक बार नीलकुरिंज का पुष्प उगता है, इस साल ये पुष्प तिरंगे के अशोक चक्र की तरह खिल रहा है.

-पीएम मोदी ने लाल किले से आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया. लाल किले से पीएम मोदी ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत होगी जिससे 10 करोड़ परिवारों का लाभ मिलेगा. 25 सितंबर को पूरे देश में लागू होगी यह योजना. आयुष्मान भारत की योजना के तहत 10 करोड़ परिवार को लाभ मिलेगा. करीब 50 करोड़ नागरिकों को 5 लाख रुपये देने की सालाना हेल्थकेयर सुविधा की योजना है. ये जनसंख्या अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको से भी ज्यादा है.

-पीएम मोदी ने कहा कि WHO की रिपोर्ट के मुताबिक तीन लाख बच्‍चे स्‍वच्‍छता अभियान की वजह से मरने से बच गये, जबकि यह अभियान शुरू करते समय लोगों ने इसकी आलोचना की थी और मजाक उड़ाया था. उन्‍होंने कहा था कि सरकार का काम यह नहीं है. गांधी जी की प्रेरणा से स्‍वच्‍छाग्रही तैयार किये हैं. केंद्र सरकार इस बापू के इस सपने को पूरा करेगी.

-पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी योजनाओं को गलत हाथ में जाने से रोका. इससे 90 करोड़ रुपये बचाये गये हैं. देश में 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. गरीबों का हक छीनने वाले फर्जी कारोबारियों के कारोबारों को हमने बंद किया है. लाल किले से ईमानदार करदाताओं को पीएम मोदी ने नमन किया और कहा कि जब आप खाना खाते हैं तो तीन गरीब परिवार भी आपके साथ खाना खाते हैं जिसका पुण्य आपको मिलता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2013 तक डायरेक्ट टैक्स देने वालों की संख्या सिर्फ चार करोड़ थी, लेकिन अब ये संख्या पौने सात करोड़ हो गयी है. मैं टैक्स दाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आप टैक्स के पैसों से गरीब को फायदा पहुंचा जा रहा है.

-पीएम मोदी ने कहा कि देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट में 3 महिला जज मौजूद हैं. आगे उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को फांसी की सजा देने का काम कुछ ही दिनों में मध्‍यप्रदेश और राज्यस्थान में किया गया. पीएम ने लाल किले से देश में हो रहे महिलाओं के प्रति अपराध के खिलाफ आवाज उठायी और कहा कि महिला शक्ति को चुनौती देने वाली राक्षसी शक्ति भी पैदा हो रही है. इससे देश को मुक्त बनाना होगा. कानून अपना काम कर रहा है लेकिन हमें भी अपने स्तर पर इससे लड़ना होगा.

-पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिलाओं को तोहफा दिया. सेना में महिला अधिकारियों को भी स्थाई कमीशन की घोषणा. उन्होंने कहा कि तीन तलाक की कुरीतियों ने हमारे देश की मुस्लिम बहनों को काफी परेशान किया है, हमने इस सत्र में इसको लेकर संसद में बिल लाने का काम किया लेकिन कुछ लोग अभी इसे पास नहीं होने दे रहे हैं.

-पीएम मोदी ने कहा कि देश में आतंरिक सुरक्षा के हालात बेहतर हुए हैं. त्रिपुरा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्‍सों में ऐतिहासिक रूप से शांति है. माओवाद प्रभावित जिलों की संख्‍या 126 से घटकर 90 जिलों तक सीमित हो गया है. केंद्र सरकार पूरे देश में शांति सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. जम्मू-कश्मीर के लिए लाल किले से पीएम का तोफहा- ‘आने वाले कुछ महीने में जम्मी कश्मीर के लोगों अपना मत जताने का अधिकार मिलेगा, निकाय चुनावों की शुरूआत होगी.

-जम्मू-कश्मीर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अटल बिहारी वाजपेयी की नीति पर ही आगे बढ़ना चाहते हैं, हम जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत को ही आगे बढ़ाना चाहता हैं. कश्मीर में हम गोली-गाली से आगे नहीं बढ़ना चाहते बल्कि गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं. पूरे जम्मू-कश्मीर में समुचित और समान विकास करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आज भी सबका साथ-सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हाउसिंग फॉर ऑल, पावर फॉर ऑल, सैनिटेशन, वाटर, कुकिंग, इंश्योरेंस और कनेक्टविटी का सपना पूरा करना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ये स्वीकार करता हूं कि मैं बेसब्र हूं कि कई देश हमसे आगे निकल चुके हैं. मैं अपने देश को इन देशों से आगे ले जाना चाहता हूं. मैं बेचैन, व्याकुल, अधीर हैं.

You may have missed