November 15, 2024

स्वच्छ भारत मिशन में रूचि नहीं तो अन्य लाभ क्यों – सीईओ जिला पंचायत

ओ.डी.एफ. कार्य योजना दिखाये – कलेक्टर

रतलाम 08 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सम्पूर्ण जिले को मार्च 2017 के पूर्व खुले में शौच से मुक्त करने के लिये आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत रतलाम के समस्त ग्राम पंचायतांे में शौचालय निर्माण के कार्य संबंधी समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने सचिवों से ग्राम पंचायत को खुले से शौच मुक्त करने के लिये तैयार की गई कार्य योजना दिखाने को कहा।उन्होने कार्य योजना के अनुरूप किये गये कार्य की जानकारी भी ली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने तैयार कार्य योजना के अनुरूप अपेक्षित कार्य नहीं होने पर सरपंचों से कहा कि यदि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन में रूचि लेते हुए नहीं पाये जाते हैं तो वे शासन की अन्य योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित हो सकते है।

कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने ग्राम पंचायतों में अपेक्षाकृत रूप से कार्य की धीमी गति को देखते हुए आज बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देषित किया कि ग्राम पंचायतों में पृथक-पृथक रूप से लक्ष्य दिये जाये। उनके कार्यो की नियमित रूप से साप्ताहिक और पाक्षिक रूप से सतत् माॅनिटरिंग की जाये। ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने में सरपंचों एवं सचिवों को आ रही दिक्कतों को दूर किया जाये। कलेक्टर ने बैठक में सरपंचों से कहा कि यदि ग्रामीण जन उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं तो ऐसे लोगों की सूचि बनाकर जनपद पंचायत के सीईओ, संबंधित तहसीलदार एवं एसडीएम को सौपी जाये ताकि आवष्यकतानुसार कार्यवाही की जाकर शौचालयों का निर्माण कराया जा सकें।

कलेक्टर ने बैठक में बताया कि प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली टी.एल. में प्रत्येक जनपद पंचायत से अच्छा कार्य करने वाले तीन सरपंचों एवं तीन सचिवों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बेहतर कार्य नहीं करने वाली तीन पंचायतों के नाम भी प्रति सप्ताह देने को कहा है। संबंधित पंचायतों के सरपंच, सचिवों से कार्य नहीं होने के कारणों पर पता लगाया जायेगा। यदि कारण उचित नहीं पाये गये तो सरपंचों के विरूद्ध धारा 40 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। वही सचिवों के विरूद्ध विभागीय जाॅच संस्थित की जाकर कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed

This will close in 0 seconds