स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत प्रेरकों का चयन
रतलाम27 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने बताया हैं कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला रतलाम द्वारा रतलाम जिले के समस्त गांवों को खुले में शौच से मुक्त एवं स्वच्छ बनाने हेतू जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रेरकों का चयन किया जाना है। उन्होने बताया कि इच्छूक उम्मीद्वार शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीणजनों को पे्ररित करते हुए समाज सेवा का कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रेरक के रूप में नियुक्त किया जायेगा। चूकिं यह एक मिशन है इसलिये प्रेरक अंशकालीन रहेगे। उक्त कार्य करने हेतु इच्छूक उम्मीद्वार अपना आवेदन पत्र (नाम, पिता का नाम, ग्राम एवं ग्राम पंचायत का नाम, जनपद पंचायत का नाम, एवं मोबाईल नं., शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण) साधारण ए-4 कागज में भरकर जिला पंचायत/जनपद पंचायत/तहसीलदार कार्यालय/ग्राम पंचायत कार्यालय में दिनांक 04 मई 2017 तक सांय 05.00 बजे तक स्वीकार किये जावेगे।