January 23, 2025

स्पर्श मेलों का आयोजन 11, 12 एवं 13 को

रतलाम 07 मई(इ खबरटुडे)।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह ने बताया कि रतलाम जिले में निःशक्तजनों के समग्र स्पर्श पोर्टल पर निःशक्तता प्रमाण पत्र, आधार नम्बर, फोटो एवं मोबाईल नम्बर अपलोड कर चिन्हाकन एवं सत्यापन के कार्य के साथ कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों के लिये निःशक्तजनों का चिन्हाकन एवं निःशक्तजनों का परिचय सम्मेलन समय सीमा में किया जाना है।

कार्यक्रम में समस्त ग्राम सचिव, रोजगार सहायकों की उपस्थिति अनिवार्य
11 मई बुधवार को जनपद पंचायत आलोट एवं जावरा में, 12 मई गुरूवार को पिपलौदा एवं सैलाना में एवं 13 मई शुक्रवार को बाजना एवं रतलाम में निःशक्तजनों के शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में समस्त ग्राम सचिव, रोजगार सहायकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
स्पर्श पोर्टल पर कम्प्युटर आॅपरेटर द्वारा जानकारी अपलोड की जायेगी
संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय निकाय को स्पर्श मेलों में आवश्यक दस्तावेजों सहित लाने व वापस ले जाने के लिेय जिम्मेदार रहेगे। जिन निःशक्तजनों के पूर्व से जिला मेडिकल बोर्ड के निःशक्तता प्रमाण पत्र बन चूके हैं ऐसेे निःशक्तजनों को मेले में नहीं लाना है किन्तु उनके नाम, पते, समग्र आई.डी. निःशक्तता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज के दो फोटो, मोबाईल नम्बर इत्यादि संबंधित सचिव, कर्मचारी लेकर आयेगे। स्पर्श पोर्टल पर कम्प्युटर आॅपरेटर द्वारा जानकारी अपलोड की जायेगी।

You may have missed