January 23, 2025

स्टाम्प की दिक्कते दुर होगी, कल से मिलने लगेगे स्टाम्प

रतलाम 28अगस्त (इ खबरटुडे)। जिला पंजीयक, पंजीयन एवं मुद्रांक द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि जिले में शीघ्र ही स्टाम्प की समस्या दूर हो जायेगी। उन्होनें बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले में तीन सर्विस प्रोवाईडरों को अभी स्टाम्प विक्रय की अनुमति प्रदान कर दी गई है। रतलाम में अर्पित मण्डावरिया, विरेन्द्र पितलिया एवं जावरा के श्यामलाल माली को अनुमति प्रदान की गई है। उनके द्वारा शीघ्र ही स्टाम्प विक्रय का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। अर्पित मण्डावरिया ने दुरभाष पर बताया गया कि उनके द्वारा श्रावणी पूर्णिमा से 29 अगस्त से स्टाम्प विक्रय का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होनें बताया हैं कि आवश्यकता अनुसार लोगों को किसी भी समय स्टाम्प प्रदान करने में वे पूर्ण सहयोग करेगें।

You may have missed