स्टाफ नर्स की पोस्टिंग के लिए प्रभारी मंत्री को रिश्वत की पेशकश
रतलाम,24 अगस्त(इ खबरटुडे)। गुरुवार दोपहर को जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने कलेक्टोरेट पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने 50 हजार रूपए रिश्वत देने की कोशिश की,ये लोग स्वास्थ्य कर्मचारी की पोस्टिंग के मामले में सीएमएचओ डा. प्रभाकर नानावरे की शिकायत लेकर प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे थे। प्रभारी मंत्री ने इनके आरोपों को सुना और जांच कराने की बात कही। कांग्रेस नेताओं ने सांसद कांतिलाल भूरिया को भी इस सबंध में शिकायत का आवेदन दिया। अधिकृत सूत्रों के अनुसार स्टाफ नर्स के रूप में काम करने वाली आदिवासी महिला विष्णुकांता पति अनिल का 10 जुलाई को मंदसौर से रतलाम सीएमएचओ के अधीन स्थानांतरण हुआ है। रतलाम में ज्वाइन करने के बाद से ही विष्णुकांता को सीएमएचओ डा. प्रभाकर नानावरे द्वारा पोस्टिंग नहीं दी गई है।
गुरूवार दोपहर को जिला योजना समिति की बैठक के पूर्व ही इस मामले में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महिला के पति के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जियोस की बैठक में भाग लेने के लिए जैसे ही प्रभारी मंत्री कलेक्टोरेट परिसर आए तो कांग्रेसियों ने 50 हजार रूपए के नोट उनके आगे कर दिए और कहा कि सर, पोस्टिंग के लिए सीएमएचओ 50 हजार रूपए रिश्वत मांग रहे है, वे कहते है कि मुझे प्रभारी मंत्री को भी रूपए देने पड़ते है। इसलिए ये रूपए आप ही सीधे रख लिजिए और पोस्टिंग दिलवा दिजिए। हालांकि प्रभारी मंत्री जोशी ने इस घटनाक्रम पर भी सहज रहते हुए कांग्रेस नेताओं की शिकायत सूनी और मामले की जांच कराने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जांच में यदि कोई दोषी निकला तो कार्रवाई होगी। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सांसद कांतिलाल भूरिया को भी ज्ञापन सौंपा।