स्कूल वैन चालकों ने की हड़ताल, पैरेंट्स ने स्कूल में किया हंगामा
इंदौर,09 जनवरी(इ खबरटुडे)। डीपीएस स्कूल बस हादसे के बाद स्कूल बसों और वैन पर कार्रवाई के बाद से वैन चालकों ने हड़ताल कर दी है। इसके बाद से शहर के लाखों बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। सोमवार और मंगलवार को स्कूल वैन नहीं आने की वजह से बच्चों और पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर मंगलवार सुबह पालक चमेलीदेवी पब्लिक स्कूल पहुंचे और स्कूल वाहन नहीं आने पर हंगामा किया। वैन चालकों ने बच्चों को स्कूल ले जाने से इनकार कर दिया है। वैन चालक परिवहन अधिकारियों से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल वाहनों की चेकिंग जारी है। आईटी पार्क चौराहे पर स्कूल बसों की चेकिंग और कार्रवाई की जा रही है।