January 24, 2025

सोहराबुद्दीन शेख अगर जिंदा रहता तो नरेंद्र मोदी की हत्या कर सकता था: डीजी वंजारा

pm iday

नई दिल्‍ली,22 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस के मुख्य आरोपी और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी डीजी वंजारा ने कहा कि अगर उस वक्त गुजरात एटीएस सोहराबुद्दीन को नहीं मारती तो वह नरेंद्र मोदी की हत्या कर सकते थे।

उन्होंने गुजरात में कहा, ‘अगर गुजरात एटीएस ने सोहराबुद्दीन शेख को नहीं मारा होता को वह 2005 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी की हत्या कर देते।

उन्होंने कहा, ‘आज यह साबित हो गया कि मैं और मेरी टीम सही थी। हम सच के साथ खड़े थे।’ इससे पहले सितंबर में बॉम्बे हाईकोर्ट ने देश के चर्चित सोहराबुद्दीन मुठभेड़ में निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए पूर्व एटीएस प्रमुख डीजी वंजारा समेत अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपों से बरी कर दिया था।

बता दें कि निचली अदालत ने इस मामले में गुजरात के आईपीएस अधिकारी राजकुमार पांडियन, गुजरात एटीएस के पूर्व प्रमुख डीजी वंजारा, गुजरात पुलिस के अधिकारी एनके अमीन, राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन और राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल दलपत सिंह राठौड़ को आरोपमुक्त कर दिया था।

डीजी वंजारा ने कहा, ‘कुछ राजनीतिक कारणों से मैंने 9 साल जेल में बिताए, लेकिन आज सच सबके सामने आ गया है।’ इस मामले में सीबीआई कोर्ट में गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों अभय चूड़ास्मा, पीसी पांडे, राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, गुजरात के पूर्व गृहमंत्री और अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी गीता जौहरी को भी बरी कर दिया है।

You may have missed