December 26, 2024

सोमनाथ झारिया ने सी.एम. हेल्प लाईन, जनसुनवाई व टी.एल. शिकायतों की समीक्षा बैठक ली

Nagar Nigam Ratlam1

रतलाम 28 अगस्त(इ खबरटुडे)।निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने सी.एम. हेल्प लाईन, जनसुनवाई व टी.एल. में दर्ज शिकायतों के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि दर्ज शिकायतों का निराकरण समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने आयोजित बैठक में सर्वप्रथम जनसुनवाई में दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे समय-सीमा में शिकायत का निराकरण कर पोर्टल पर शिकायत निराकरण का उत्तर दर्ज करवाकर शिकायत विलोपित करवायें।

इसके अलावा सी.एम. हेल्प लाईन में दर्ज लेवल 2 व 3 की शिकायतों का निराकरण कर 29 अगस्त सोमावार को प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से पोर्टल से विलोपित करवाने के निर्देश बैठक में दिये साथ ही लेवल 4 में दर्ज शिकायतों का निराकरण कर शिकायत विलोपित करवाये जाने की समस्त कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश भी बैठक में दिये। आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देशित किया कि निगम द्वारा चिन्हित मानव आवास हेतु अनुपयोगी जीर्ण-शीर्ण भवनों को गिराने की कार्यवाही की जाये ताकि किसी प्रकार की जन हानि न हो साथ ही आवारा मवेशी एवं श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही प्रातः 5 से 9 तथा सांय 5 से 9 बजे तक करने के निर्देश दिये क्योंकि इसी समय में अत्याधिक तादात में आवारा मवेशी व श्वान सड़कों व चौराहों पर मिलते हैं।

निगम आयुक्त श्री झारिया ने बैठक में जवाहर नगर गौशाला को दुरस्त करवाये जाने तथा वहां पर चुरी-मुरम डलवाये जाने के साथ ही छत हेतु निगम में उपलब्ध लोहे की चद्दर लगाये जाने के निर्देश संबंधित को दिये। आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने उपयंत्रियों से अपने-अपने क्षेत्र के व्यावसायिक भवनों की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि ऐसे व्यावसायिक भवन जिनमें पार्किंग व्यवस्था नहीं है उनकी सूची उपलब्ध कराई जाये।

समीक्षा बैठक में श्रम डायरी शाखा के योगेन्द्र अधिकारी द्वारा अनुपस्थित रहने पर अधिकारी को सेवा से बर्खास्त किये जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने हेतु कार्यालय अधीक्षक रामचन्द्र शर्मा को निर्देशित किया। आयोजित बैठक में प्र0 कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जलप्रदाय एस.एल. चौहान, संपत्तिकर एवं जनसंपर्क अधिकारी संदेश शर्मा, निगम सचिव जसवन्त जोशी, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, उपयंत्री सर्वश्री एम.के. जैन, राजेन्द्र मिश्रा, सुहास पंडित, अनवर कुरेशी, बी.एल. चौधरी, कार्यालय अधीक्षक रामचन्द्र शर्मा, स्टेनोग्राफर प्रमोद तिवारी, नीजि सहायक सुभाष गोयल, स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र ठक्कर, केमिस्ट नीरज यादव, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक पर्वत हाड़े, के अलावा सर्वश्री सुनील कपूर, हरीश मिश्रा, भेरूलाल राठौड़, गोपाल झालीवाल, अंजनीप्रसाद मिश्रा, हरेश जोशी, राकेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds