November 23, 2024

सैलाना सीईओ को शोकाज़ नोटिस

रतलाम  17 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।   कलेक्टर ने सैलाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा साधिकार अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये है।

बैठक में बताया गया कि सैलाना सीईओ यादव के द्वारा साधिकार अभियान में चिन्हाकिंत किये गये 1608 पेंशन योग्य हितग्राहियों में से मात्र 115 को ही अब तक लाभ दिलाया गया है। कलेक्टर ने उनकी एक वेतन वृध्दि रोके जाने हेतु भी निर्देश दिये है। उन्होने सीईओ जिला पंचायत को अन्य जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करने और लापरवाही बरतने पर दण्डित करने को कहा है।
स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य पुरा नहीं हुआ तो विभागीय जॉच संस्थित होगी
 कलेक्टर ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा स्वरोजगार स्थापित किये जाने हेतु संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय हैं कि स्वरोजगार योजनाओं का संचालन खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, अंत्यावसायी निगम, आदिवासी विकास विभाग, उद्योग विभाग इत्यादि द्वारा किया जाता है। बैठक में बताया गया कि अब तक मात्र प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा ही लक्ष्यों की पूर्ति की गई है। कलेक्टर ने शेष विभागों को 22 दिसम्बर तक लक्ष्यपूर्ति हेतु निर्देशित किया है। उन्होने हिदायत दी हैं कि यदि समयसीमा में लक्ष्य पूर्ति नहीं की गई तो उनके विरूध्द विभागीय जॉच संस्थित की जायेगी।
राशि क्यों जमा कराई जब कनेक्शन नहीं दे सकते
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने म.प्र. विद्युत मण्डल के अधिकारियों को राशि जमा करवाने के बाद भी उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराने के लिये जमकर फटकार लगाई। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जाना बहुत ही खेदजनक है।
उल्लेखनीय हैं कि जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर को शिकायत प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के द्वारा स्थायी कनेक्शन हेतु सन 1996 में राशि जमा कराने के बाद भी उसे आज तक स्थायी कनेक्शन उपलब्ध नहीं हुआ। कलेक्टर ने आज की बैठक में निर्देश दिये कि प्रकरण की जॉच करवाये,उसका निराकरण करे, यदि कनेक्शन नहीं दिया जा सकता हैं तो संबंधित को राशि वापस लौटाये।

You may have missed