January 11, 2025

सैलाना कोर्ट की महिला कर्मी ने की आत्महत्या

suicide

प्रेमप्रसंग के चलते फ्लैट में लगाई फांसी

रतलाम,24 जून (इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना न्यायालय में स्टेनो के पद पर पदस्थ एक महिला कर्मी ने रतलाम की मित्रनिवास कालोनी में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार युवती ने प्रेमप्रसंग के चलते यह कदम उठाया। पुलिस ने युवती का सुसाईड नोट भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,शिवपुरी निवासी रुपाली पिता राकेश जैन 26 वर्ष सैलाना न्यायालय में स्टेनो के रुप में कार्यरत थी। रुपाली के माता-पिता ने आज सुबह उसे फोन किया था। जब कई बार फोन लगाने पर उसने फोन नहीं उठाया,तो उसके परिजनों ने रतलाम जिला न्यायालय में कार्यरत अपने परिचित व्यक्तियों को फोन लगाकर रुपाली की स्थिति जानने की कोशिश की। जिला न्यायालय के कर्मचारी सुबह करीब साढे नौ बजे रुपाली के मित्रनिवास कालोनी स्थित फ्लैट पर पंहुचे,तो फ्लैट भीतर से बन्द मिला और फ्लैट के भीतर रुपाली की लाश फांसी पर लटकी हुई नजर आई। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैट का दरवाजा तोड कर शव को फन्दे से उतारा। शव के पास से रुपाली का मृत्युपूर्व लिखा हुआ पत्र भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक रुपाली का एक स्थानीय विवाहित युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था। इसी के चलते कुछ दिनों पूर्व भी उसने हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की थी। स्टेशन रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
स्टेशनरोड टीआई अजय सारवान ने बताया कि मृतका रुपाली के सुसाईड नोट की विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

You may have missed