January 25, 2025

सैलाना एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनाया गया “कारगिल विजय दिवस”

kargil

रतलाम,26 जुलाई (इ खबरटुडे)।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूर्ण होने पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा”कारगिल विजय दिवस ” मनाया गया ,जिसमें एनसीसी केडेट्स के साथ विद्यालय की समस्त छात्राओं ने भाग लिया।एनसीसी कैडेट प्रियंका प्रजापत में एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया एवं एनसीसी कैडेट सीमा कुमावत,नेहा पाटीदार एवं गायत्री पाटीदार ने अपने विचार प्रस्तुत किए इसके बाद आर्मी द्वारा विजय दिवस के अवसर पर बनाई गई एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई।

कार्यक्रम में विद्यालय की एनसीसी अधिकारी श्रीमती माया मेहता ने छात्राओं से कहा भारत ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. कारगिल युद्ध में भारत की जीत के बाद से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. यह दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है.

प्राचार्य श्रीमती अंजलि वकील ने कहा कि कारगिल युद्ध, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है. कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ. कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अंजलि वकील ने कहा कि शहीद दिवस मनाना तभी सफल है जब हम उन शहीदों के जीवन का अनुसरण अपने जीवन में करें। हमें अपनी सेना पर नाज है। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट सपना लखेरा ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती भावना पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की एनसीसी अधिकारी श्रीमती माया मेहता एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

You may have missed