January 10, 2025

सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने से युवाओं को नौकरियों में कोई कमी नहीं आयेगी

logo NEW1

हर वर्ग के श्रमिक को असंगठित श्रमिक कल्याण योजना का लाभ मिलेगा

रतलाम ,05 अप्रैल(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने से युवाओं को मिलने वाली नौकरियों में कोई कमी नहीं आयेगी। उन्होंने श्रमिक वर्गों को आश्वस्त किया कि हर वर्ग के श्रमिक को असंगठित श्रमिक कल्याण योजना में शासन की सभी योजनाओं का फायदा दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है, ताकि प्रदेश का किसान पंजाब तथा हरियाणा राज्यों के किसानों से भी अधिक खुशहाल बन सके। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हुए गेहूँ उपार्जन के लिये किसानों को 200 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त धनराशि दी जायेगी। यह राशि 16 अप्रैल को किसानों के खाते में एक साथ हस्तांतरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूँ के 1735 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा 265 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि 10 जून को किसानों के खातों में एक साथ ट्रांसफर की जायेगी।

 

श्री चौहान ने जानकारी दी कि राज्य सरकार समाधान योजना में डिफाल्टर किसानों को शून्य प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण मुहैया करवायेगी। इन किसानों को केवल दो किश्त में मूल धन जमा करना होगा। मूल धन जमा कराते ही किसान को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि इस योजना में किसानों का ब्याज राज्य सरकार भरेगी।

श्री चौहान ने असंगठित श्रमिक कल्याण योजना की जानकारी देते हुए कहा है कि हर वर्ग के महिला और पुरुष श्रमिक को हर कदम पर राज्य सरकार सहयोग प्रदान करेगी। इस योजना में पंजीकृत प्रत्येक श्रमिक को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा, आवासीय पट्टा देकर जमीन और घर का मालिक बनाया जायेगा, श्रमिक परिवार के बच्चों की शिक्षा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

You may have missed