सेजावता के पास ढाबे से एक हजार लीटर अवैध डीजल बरामद,तीन आरोपी गिरफ़्तार
रतलाम,04 अगस्त(इ खबरटुडे)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर शनिवार सुबह पुलिस टीम ने औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेजावता के पास एक ढाबे पर दबिश दी। मौके से पुलिस को अवैध डीजल बरामद हुआ है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुखबिर से डीजल के गोरखधंधे की जानकारी मिली थी। जिसके बाद शनिवार सुबह उन्होंने पुलिस टीम को औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेजावता के पास स्थित एक ढाबे पर दबिश देने भेजा ।टीम में शामिल प्रधान आरक्षक शिव नामदेव एवं अन्य जवान जब ढाबे पर पहुंचे तो ढाबे के पीछे एक ट्रक में मोटर की मदद से अवैध रूप से डीजल भरा जा रहा था ।
पुलिस ने जब दबिश दी तो ड्रमों में भरकर रखा गया करीब 1 हजार लीटर अवैध डीजल बरामद किया गया। एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ढाबे के पीछे कई ड्रम रखे मिले हैं। मौके से पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है ।पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में लग गई है । पुलिस के अनुसार मौके से एक मोटर भी जब्त की गई है। जिसकी मदद से डीजल भरा जाता था। पुलिस पुछताछ में यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह डीजल कहां से लाया जा रहा था।