साहित्य

सूखा पीडितों की मदद के लिए आगे आये अक्षय कुमार

मुंबई,20 अप्रैल(इ खबरटुडे)।बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार महाराष्ट्र के सूखा पीडितों की मदद करने के लिए सामने आये है. अक्षय ने 50 लाख रुपये दान किये हैं  महाराष्ट्र के कुछ हिस्‍सों में भयानक सूखा पड़ा है. लोगों को पानी की किल्‍लत का सामना करना पड़ रहा है.

पहले भी किसानों की मदद कर चुके हैं
ऐसे में सहायता का हाथ एक बार फिर अक्षय कुमार की तरफ़ से बढ़ा है। उन्होंने 50 लाख रुपये दिए हैं ताकि उन लोगों तक पानी पहुंचाया जा सके। इससे पहले भी अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र में क़र्ज तले दबकर आत्महत्या कर रहे किसानों को बचाने की कोशिश में 90 लाख रुपये दिए थे ताकि किसानों को कुछ रहत मिल सके।
बेबी, गब्बर इज बैक, हॉलिडे और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में भारतीयता को बहुत खूबसूरत तरीके से परोसने वाले अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से रियल लाइफ में भी हीरो बनकर दूसरों के लिए मिसाल बन रहे हैं।

Back to top button