December 24, 2024

सुनील सूर्या मित्र मण्डल द्वारा सावन के तीसरे सोमवार को निकाली जाएगी विशाल शाही सवारी एवं कलश यात्रा

sw5

palki me mahakal raja

रतलाम, 03 अगस्त (इ ख़बर टुडे) ।रतलाम नगर में सावन के तीसरे सोमवार के दिन सयोंग से नागपंचमी त्यौहार भी है। इस पावन पर्व के अवसर पर सुनील सूर्या मित्र मण्डल द्वारा रतलाम नगर में भव्य शाही सवारी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये यात्रा 5 अगस्त को नगर के प्राचीन काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ होती हुई नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरेगी।

सुनील सूर्या मित्र मण्डल ने शाही सवारी एवं कलश यात्रा की विभिन्न तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार निकलने वाली शाही सवारी का महत्व बहुत ज्यादा माना जाएगा। ये यात्रा काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ होती हुई लोकेन्द्र टॉकीज,शहर सराय,धानमंडी रानी जी का मंदिर ,गणेश देवरी ,बजाज खाना,तोपखाना,चांदनी चौक,चौमुखी पूल,घास बाजार,ड़ालु मोदी बाजार, पैलेस रोड,कॉलेज रोड,जेल रोड होती हुई पुनः काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पर समाप्त होगी। जहां महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण किया जायेगा।

जानकरी के अनुसार यात्रा के दौरान सबसे आगे हाथी,घोड़े व ऊंट चलेंगे,इनके पीछे आदिवासी लोकनत्य के साथ एक बेंड चलेगा ,इसी बेंड के पीछे महिलाये कलश लेकर चलेगी ,इन्ही के पीछे एक अन्य बैंड व डीजे के साथ बाबा की पालकी चलेगी साथ ही युवाओ की विशाल टोली रहेगी।

शाही सवारी एवं कलश यात्रा का नगर के मुख्य मार्गो पर अनेक धार्मिक संगठन एवं सामजिक संस्थाओ द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जायेगा। मित्र मडंल द्वारा कार्यक्रम में रतलाम-झाबुआ क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर को निमत्रण भेजा गया। लेकिन संसदीय कार्यो के चलते सांसद श्री डामोर यात्रा में शामिल नहीं हो सकेगे, सांसद गुमानसिंह डामोर ने सूर्या मित्र मण्डल को इस आयोजन की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता की कामना की।मित्र मण्डल द्वारा इस कार्यक्रम में नगर वासियो से अधिक से अधिक सख्या में पधारने का आग्रह किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds